ETV Bharat / state

साल के पहले दिन मेयर ने सबसे बड़े मॉल पर लगाया ताला, जानिए क्यों

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मेयर प्रमिल पांडेय ने नए साल के पहले दिन जेड स्क्वायर शॉपिंग मॉल को ताला लगाकर सील कर दिया. यह कार्रवाई नगर निगम का बकाया टैक्स जमा न करने पर की गई है.

z square mall sealed in kanpur
कानपुर का जेड स्क्वायर मॉल शील.
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 4:33 PM IST

कानपुर : 'आज कुछ तूफानी करते हैं' की तर्ज पर कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय फुल एक्शन मोड में नजर आईं. नए साल के पहले दिन वो अपने लाव लश्कर के साथ बड़ा चौराहा पहुंची और वहां पर बने जेड स्क्वायर शॉपिंग मॉल के सभी दरवाजों को ताला लगाकर सील कर दिया. बता दें कि इस शॉपिंग मॉल के मालिक ने कई सालों का नगर निगम का टैक्स जमा नहीं किया है, जिसके चलते महापौर ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

मेयर ने की कार्रवाई.

जेड स्क्वायर मॉल पर है करोड़ों का बकाया
कानपुर महानगर में साफ-सफाई और विकास कार्यो की जिम्मेदारी नगर निगम के कंधों पर है. यह सारे विकास कार्य टैक्स के जरिए पूरे किए जाते हैं, लेकिन तमाम कई कामर्शियल कॉम्प्लेक्स ऐसे हैं, जो टैक्स अदा करने के बजाय अदालत की शरण मे जाकर स्टे ले आते हैं. कुछ ऐसा ही जेड स्कायर शॉपिंग मॉल के मालिक ने किया. टैक्स जमा करने के बजाय उनका लीगल एडवाइजर ने कोर्ट से स्टे ले लिया, जिससे शॉपिंग माल का टैक्स 13 करोड़ के आसपास पहुंच गया.

z square mall sealed in kanpur
मॉल को सील करतीं मेयर.
निगम के नोटिस पर भी नहीं जमा किया टैक्सनगर निगम की महापौर प्रमिला पांडेय ने पहले उनको टैक्स जमा करने की सलाह दी, लेकिन जब शॉपिंग मॉल का टैक्स जमा नहीं हुआ, तब शुक्रवार को वो नगर निगम के अधिकारियों और प्रवर्तन दस्ते के साथ जेड स्कायर पहुंची और मॉल के प्रमुख चार दरवाजो में से तीन को ताला लगाकर सील कर दिया.
z square mall sealed in kanpur
एक्शन मोड में मेयर.
टैक्स जमा करने पर ही खुलेगा तालानगर निगम की महापौर प्रमिला पांडेय का कहना है कि जब 13 करोड़ का टैक्स अदा किया जाएगा, तब इन गेटों को खोला जाएगा. वहीं जेड स्कायर माल के लीगल एडवाइजर ने उनसे गुजारिश की है कि 11 तारीख तक तक टैक्स जमा कर दिया जाएगा, लेकिन महापौर इस बात पर अड़ी रहीं कि 13 करोड़ में से आधा तो जमा करना ही पड़ेगा. महापौर ने बताया कि दो साल पहले इन्होंने टैक्स जमा करने को कहा था, लेकिन जमा नहीं किया और कोर्ट की बात बताते हैं. अगर जज साहब बुलाते है तो उनसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करेंगे कि हमारा टैक्स जमा करने का आदेश दें.

कानपुर : 'आज कुछ तूफानी करते हैं' की तर्ज पर कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय फुल एक्शन मोड में नजर आईं. नए साल के पहले दिन वो अपने लाव लश्कर के साथ बड़ा चौराहा पहुंची और वहां पर बने जेड स्क्वायर शॉपिंग मॉल के सभी दरवाजों को ताला लगाकर सील कर दिया. बता दें कि इस शॉपिंग मॉल के मालिक ने कई सालों का नगर निगम का टैक्स जमा नहीं किया है, जिसके चलते महापौर ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

मेयर ने की कार्रवाई.

जेड स्क्वायर मॉल पर है करोड़ों का बकाया
कानपुर महानगर में साफ-सफाई और विकास कार्यो की जिम्मेदारी नगर निगम के कंधों पर है. यह सारे विकास कार्य टैक्स के जरिए पूरे किए जाते हैं, लेकिन तमाम कई कामर्शियल कॉम्प्लेक्स ऐसे हैं, जो टैक्स अदा करने के बजाय अदालत की शरण मे जाकर स्टे ले आते हैं. कुछ ऐसा ही जेड स्कायर शॉपिंग मॉल के मालिक ने किया. टैक्स जमा करने के बजाय उनका लीगल एडवाइजर ने कोर्ट से स्टे ले लिया, जिससे शॉपिंग माल का टैक्स 13 करोड़ के आसपास पहुंच गया.

z square mall sealed in kanpur
मॉल को सील करतीं मेयर.
निगम के नोटिस पर भी नहीं जमा किया टैक्सनगर निगम की महापौर प्रमिला पांडेय ने पहले उनको टैक्स जमा करने की सलाह दी, लेकिन जब शॉपिंग मॉल का टैक्स जमा नहीं हुआ, तब शुक्रवार को वो नगर निगम के अधिकारियों और प्रवर्तन दस्ते के साथ जेड स्कायर पहुंची और मॉल के प्रमुख चार दरवाजो में से तीन को ताला लगाकर सील कर दिया.
z square mall sealed in kanpur
एक्शन मोड में मेयर.
टैक्स जमा करने पर ही खुलेगा तालानगर निगम की महापौर प्रमिला पांडेय का कहना है कि जब 13 करोड़ का टैक्स अदा किया जाएगा, तब इन गेटों को खोला जाएगा. वहीं जेड स्कायर माल के लीगल एडवाइजर ने उनसे गुजारिश की है कि 11 तारीख तक तक टैक्स जमा कर दिया जाएगा, लेकिन महापौर इस बात पर अड़ी रहीं कि 13 करोड़ में से आधा तो जमा करना ही पड़ेगा. महापौर ने बताया कि दो साल पहले इन्होंने टैक्स जमा करने को कहा था, लेकिन जमा नहीं किया और कोर्ट की बात बताते हैं. अगर जज साहब बुलाते है तो उनसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करेंगे कि हमारा टैक्स जमा करने का आदेश दें.
Last Updated : Jan 1, 2021, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.