ETV Bharat / state

शहीद करण का पार्थिव शरीर गांव न पहुंचने से आक्रोशित परिजनों ने हाईवे पर लगाया जाम - Kanpur Delhi Highway Jam

कानपुर के शहीद जवान करण यादव (Martyred soldier Karan Yadav) का पार्थिव शरीर गांव न आने की सूचना पर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ कानपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया. इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहीद के परिजनों को भ्रामक सूचना दी गई है.

्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 2:06 PM IST

शहीद के परिजन और एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया.

कानपुर: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान में देश के 5 सैनिक शहीद हो गए. इन शहीदों में कानपुर का भी एक लाल शामिल था. यहां परिजनों और गांव वालों को आस थी कि शहीद लाल करन को सभी भावभीनी श्रद्धांजलि दे सकेंगे. वहीं जानकारी मिली की शहीद करन का पार्थिव शरीर गांव नहीं पहुंचेगा. इस बात से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर NH-91 कानपुर-दिल्ली सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मामले में एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि लोगोंं को भ्रामक सूचना प्राप्त हुई है. शहीद का पार्थिव शरीर गांव आएगा.


जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में कानपुर के चौबेपुर के भाऊपुर गांव निवासी करण सिंह यादव शहीद हुए थे. करण के शहीद होने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. देखते ही देखते पूरे गांव में मातम छा गया. जानकारी होने पर ग्रामीण शहीद करन के घर पहुंच गए. गांव वालों ने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया. इस मामले में सेना के अधिकारियों द्वारा शहीद के परिजनों को बताया गया कि जवान का शव क्षत-विक्षत हो गया है. उन जवानों में करन भी शामिल है. प्रशासन द्वारा शहीद के परिजनों को जम्मू-कश्मीर के लिए तैयार किया गया. इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि शहीद जवान का अंतिम संस्कार जम्मू-कश्मीर में ही होगा. वहीं प्रशासन द्वारा शहीद जवान करन की मां, पिता और भाई को फ्लाइट से जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए. ग्रामीणों के अनुसार शहीद का वहीं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बता दें कि करण यादव 2013 में सेना में हुए थे, गांव वालों का कहना है कि करण जिस गाड़ी को चला रहा था, उस गाड़ी पर आतंकियों ने अचानक हमला बोल दिया था. इस गोलीबारी में देश के 5 जवान शहीद हो गए थे. करण के शहीद होने के बाद से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. गांव वालों ने बताया कि किसान बालक सिंह यादव की तीन बेटियां और 2 बेटे थे. इन बच्चों करण दूसरे नंबर का था. परिजनों ने बताया कि वह सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहता था, लेकिन जब से उसके शहीद होने की सूचना मिली है. पूरे गांव में मातम छा गया है. इस दौरान जब शव गांव न आने की सूचना मिली तो लोगों ने तिरंगा लेकर हाइवे पर जाम लगा दिया.

इस पूरे मामले में एडीसीपी आकाश पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा शहीद करण के परिजनों को भ्रामक सूचनाएं दी गई हैं. इस बात से नाराज होकर परिजनों ने हाइवे पर जाम लगा दिया था. उन्होंने कहा कि शहीद के परिजनों को सेना के एक कार्यक्रम में शामिल करने के लिए बुलाया गया है. कार्यक्रम खत्म होने के बाद शहीद करण का पार्थिव शरीर गांव ले आया जाएगा. इस मामले में पुलिस प्रशासन लगाता शहीद करण के परिजनों के संपर्क में है. परिजनों और ग्रमीणों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- चाचा और भाई से सीखा ट्रैक्टर चलाना, अब सोनू बनी अलीगढ़ रोडवेज की पहली महिला ड्राइवर, अलीगढ़ से नोएडा रूट पर चलाती हैं बस

यह भी पढ़ें- मास्साब का कारनामा : स्कूटी पर मिड डे मील का राशन लाद घर ले जा रहे थे प्रधानाचार्य, ग्रामीणों ने पकड़ा रंगे हाथ; Video

शहीद के परिजन और एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया.

कानपुर: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान में देश के 5 सैनिक शहीद हो गए. इन शहीदों में कानपुर का भी एक लाल शामिल था. यहां परिजनों और गांव वालों को आस थी कि शहीद लाल करन को सभी भावभीनी श्रद्धांजलि दे सकेंगे. वहीं जानकारी मिली की शहीद करन का पार्थिव शरीर गांव नहीं पहुंचेगा. इस बात से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर NH-91 कानपुर-दिल्ली सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मामले में एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि लोगोंं को भ्रामक सूचना प्राप्त हुई है. शहीद का पार्थिव शरीर गांव आएगा.


जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में कानपुर के चौबेपुर के भाऊपुर गांव निवासी करण सिंह यादव शहीद हुए थे. करण के शहीद होने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. देखते ही देखते पूरे गांव में मातम छा गया. जानकारी होने पर ग्रामीण शहीद करन के घर पहुंच गए. गांव वालों ने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया. इस मामले में सेना के अधिकारियों द्वारा शहीद के परिजनों को बताया गया कि जवान का शव क्षत-विक्षत हो गया है. उन जवानों में करन भी शामिल है. प्रशासन द्वारा शहीद के परिजनों को जम्मू-कश्मीर के लिए तैयार किया गया. इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि शहीद जवान का अंतिम संस्कार जम्मू-कश्मीर में ही होगा. वहीं प्रशासन द्वारा शहीद जवान करन की मां, पिता और भाई को फ्लाइट से जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए. ग्रामीणों के अनुसार शहीद का वहीं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बता दें कि करण यादव 2013 में सेना में हुए थे, गांव वालों का कहना है कि करण जिस गाड़ी को चला रहा था, उस गाड़ी पर आतंकियों ने अचानक हमला बोल दिया था. इस गोलीबारी में देश के 5 जवान शहीद हो गए थे. करण के शहीद होने के बाद से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. गांव वालों ने बताया कि किसान बालक सिंह यादव की तीन बेटियां और 2 बेटे थे. इन बच्चों करण दूसरे नंबर का था. परिजनों ने बताया कि वह सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहता था, लेकिन जब से उसके शहीद होने की सूचना मिली है. पूरे गांव में मातम छा गया है. इस दौरान जब शव गांव न आने की सूचना मिली तो लोगों ने तिरंगा लेकर हाइवे पर जाम लगा दिया.

इस पूरे मामले में एडीसीपी आकाश पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा शहीद करण के परिजनों को भ्रामक सूचनाएं दी गई हैं. इस बात से नाराज होकर परिजनों ने हाइवे पर जाम लगा दिया था. उन्होंने कहा कि शहीद के परिजनों को सेना के एक कार्यक्रम में शामिल करने के लिए बुलाया गया है. कार्यक्रम खत्म होने के बाद शहीद करण का पार्थिव शरीर गांव ले आया जाएगा. इस मामले में पुलिस प्रशासन लगाता शहीद करण के परिजनों के संपर्क में है. परिजनों और ग्रमीणों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- चाचा और भाई से सीखा ट्रैक्टर चलाना, अब सोनू बनी अलीगढ़ रोडवेज की पहली महिला ड्राइवर, अलीगढ़ से नोएडा रूट पर चलाती हैं बस

यह भी पढ़ें- मास्साब का कारनामा : स्कूटी पर मिड डे मील का राशन लाद घर ले जा रहे थे प्रधानाचार्य, ग्रामीणों ने पकड़ा रंगे हाथ; Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.