कानपुरः महानगर के थाना क्षेत्र नजीराबाद में पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने अपने साले को गोली मार दी. उसके बाद युवक ने खुदकुशी कर ली. महिला ने किसी तरह अपने घायल भाई को पड़ोसियों की मदद से कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं सूचना पर नजीराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच जुट गई.
आय दिन करता था पत्नी से झगड़ा
सीतापुर जनपद का रहने वाले अरविंद पिछले दो दशक से नजीराबाद थाना क्षेत्र के लक्ष्मी रतन कॉलोनी में रहता था. 2009 में अरविंद की शादी हरदोई की रहने वाली पूनम से हुई. अरविंद कारपेंटर का काम करता था. लॉकडाउन के चलते उसका काम-धंधा ठप चल रहा था. जिसके चलते आय दिन उसका पत्नी से विवाद होता था.
बीच-बचाव करने आया था भाई
पूनम ने जब अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी, तो उसका भाई अनिल उसे लेने आया था. भाई के साथ मायके जाने के लिए पूनम तैयारी कर रही थी, जिसको लेकर अरविंद ने विरोध किया, तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. शोर-शराबा सुनकर भाई अनिल बीच-बचाव करने दौड़ा तो अरविंद ने अनिल को गोली मार दी.
इसे भी पढें- कानपुर: पुलिसकर्मी का आइसक्रीम बेचने का वीडियो हुआ वायरल, जानें पूरा मामला
युवक ने कर ली खुदकुशी
गोली लगने से अनिल जमीन पर गिर पड़ा. पूनम शोर मचाते हुए बाहर भागी और पड़ोसियों की मदद से उसे हैलट अस्पताल ले गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी. दूसरी तरफ पकड़े जाने के डर से अरविंद ने दरवाजा बंद कर कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने बताया कि अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनिल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज जारी है. साथ ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है.