कानपुर: घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के कुष्मांडा मंदिर के पास रविवार सुबह रेलवे ट्रैक पर तीन दिनों से लापता युवक का सिर कटा शव मिला है. मामले की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मृतक के पास से मिले मोबाइल के आधार पर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर इस मामले की सूचना परिजनों को दी.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रकों और कार में जोरदार भिड़ंत, दो की मौत
यह है पूरा मामला
सुरेंद्र पाल साढ़ थाना क्षेत्र के उमरी गांव का रहने वाला है. परिजनों के अनुसार सुरेंद्र का पंद्रह वर्षीय बेटा आकाश पाल बीते तीन दिनों पहले प्लाट में जानवरों को बांधने के लिए गया हुआ था. जिसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा था. उसकी काफी खोजबीन करने के दौरान परिजनों ने इस मामले की जानकारी साढ़ थाना पुलिस को दी थी. गुमशुदगी का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस भी युवक की खोजबीन में जुट गई थी. रविवार सुबह जब ग्रामीण खेतों पर काम के लिए जा रहे थे, तभी उन्होंने रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का सिर कटा शव पड़ा हुआ देखा. जिसके चलते राहगीरों ओर स्थानीय लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल के आधार पर मृतक की शिनाख्त की. पुलिस ने इस मामले की जानकारी परिजनों को दी.
पुलिस ने की कार्रवाई
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी हुई है.