कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के नजीराबाद थाना क्षेत्र में रविवार को एक अधेड़ का नाली में शव मिला था. उसके बेटे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक व्यक्ति की ईंट से कूचकर हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. नजीराबाद के लक्ष्मी रतन कालोनी निवासी फूल बदन चौहान के बेटे विशाल चौहान ने पुलिस को बताया था कि पिता का रक्त रंजित शव नाली में पड़ा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गहनता से जांच की तो फूलबदन के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले थे. फूलबदन की हत्या के एंगल से जब जांच शुरू की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.
डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि फूल बदन प्राइवेट नौकरी करता था. हत्या के शक में आसपास जांच पड़ताल में जब कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. साथ में सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. इसके आधार पर एक आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो घटना का खुलासा हुआ. हत्यारोपी की पहचान रमन गुप्ता नामक व्यक्ति के रूप में हुई है. आरोपी रमन एलुमिनियम के दरवाजे और खिड़की बनाने का काम करता है.
रमन और फूलबदन एक साथ किराए के कमरे में रहते थे. उसने पुलिस को बताया कि रविवार देर रात जब नशे की हालत में वह कमरे में पहुंचा तो फूलबदन सो रहा था. उसने अपने बिस्तर पर देखा उसका कंबल वहां से गायब था, जिसके बारे में जब उसने फूलबदन से पूछा तो वह रमन को गालियां देने लगा. इस पर दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. फूलबदन ने रमन को कमरे के बाहर निकाल दिया. कुछ देर बाद जब फूलबदन घर के बाहर बनी नाली में लघुशंका करने के लिए आया तो वहां पहले से मौजूद रमन से फिर विवाद होने लगा. गुस्से में रमन ने फूलबदन को धक्का दे दिया, जिसके बाद फूलबदन नाली में गिर गया और रमन ने पास पड़ी ईंट उठाकर उसके सिर पर मार दी. इससे उसकी मौत हो गई.