ETV Bharat / state

मामा तालाब और मंगला विहार तालाब का होगा सुंदरीकरण, आईआईटी से बनेगी डिजाइन - तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण

कानपुर शहर में नगर निगम अब मामा तालाब और मंगला विहार स्थित ऐतिहासिक तालाबों को सुरक्षित रखने के साथ ही पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने जा रहा है. दोनों पार्कों की डिजाइन नगर निगम आइआइटी से तैयार करा रहा है.

आईआईटी से बनेगी डिजाइन
आईआईटी से बनेगी डिजाइन
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 12:15 PM IST

कानपुर: जिले में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए नगर निगम शहर के तालाबों का सौंदर्यीकरण करवा रहा है. इसके तहते अभी तक शहर के 10 तालाबों को चिह्नित किया गया था. इसमें से कुछ तालाबों पर काम शुरू हो गया है, वहीं कुछ के सौंदर्यीकरण की प्रकिया जारी है.

नगर निगम करवा रहा सौंदर्यीकरण.

रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए तैयार किये जा रहे तालाब
बता दें कि मसवानपुर स्थित मामा तालाब में कई जलीय जीव रहते हैं. यह तालाब शहर के पॉश एरिया में स्थित है, लेकिन रख रखाव के अभाव के चलते कई हिस्सों में या तो कब्जा हो गया है या वे कूड़े से पटे हुए हैं. इस वजह से तालाब की हालत बदतर हो गई है.

निगम के मुख्य अभियंता एसके सिंह ने बताया कि निगम की सीमा में मौजूद तालाबों में से 10 तालाबों को निगम ने चिह्नित किया है, इन्हें वाटर हार्वेस्टिंग के लिए तैयार किया जा रहा है. इसमें से 2 तालाबों पर काम चल रहा है, अन्य 3 तालाबों के वर्क ऑर्डर जारी होने के साथ 2 के सूचना पत्र और 3 के लिए रिटेंडर कराया जा रहा है.

दो तालाबों को आईआईटी के आर्किटेक्ट करेंगे तैयार
एसके सिंह ने बताया कि दो तालाब मसवानपुर का मामा तालाब और मंगला विहार के तालाब को भी चिह्नित किया गया है, जिसे आईआईटी से पासआउट दो आर्किटेक्ट डिजाइन कर रहे हैं. जिसका मसौदा 10 दिन में तैयार होकर निगम को मिल जाएगा, इसके बाद तालाब पर काम शुरू हो जाएगा.

तालाबों के सौंदर्यीकरण में यह होगा खास
एसके सिंह ने बताया कि तालाबों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के साथ ही इनका सौंदर्यीकरण किया जाएगा. जिसमें तालाबों में गेट से लेकर लाइटिंग का भी प्रबंध किया जाएगा, ताकि लोग आकर तालाब में सैर कर सकें.

इन तालाबों को संवारने के लिए हो रहा इतना खर्च

तालाबखर्चा
मिर्जापुर15.60 लाख
कल्याणपुर खुर्द3.63 लाख
बारासिरोही3.61 लाख
कुशवाहा नगर7.46 लाख
छतमरा16 लाख
बिनगवा पहाड़पुर5 लाख
बुढ़पुर मछरिया5 लाख
पनकी गंगागंज-15.62 लाख
पनकी गंगागंज-24.39 लाख
पनकी गंगागंज-33.27 लाख

कानपुर: जिले में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए नगर निगम शहर के तालाबों का सौंदर्यीकरण करवा रहा है. इसके तहते अभी तक शहर के 10 तालाबों को चिह्नित किया गया था. इसमें से कुछ तालाबों पर काम शुरू हो गया है, वहीं कुछ के सौंदर्यीकरण की प्रकिया जारी है.

नगर निगम करवा रहा सौंदर्यीकरण.

रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए तैयार किये जा रहे तालाब
बता दें कि मसवानपुर स्थित मामा तालाब में कई जलीय जीव रहते हैं. यह तालाब शहर के पॉश एरिया में स्थित है, लेकिन रख रखाव के अभाव के चलते कई हिस्सों में या तो कब्जा हो गया है या वे कूड़े से पटे हुए हैं. इस वजह से तालाब की हालत बदतर हो गई है.

निगम के मुख्य अभियंता एसके सिंह ने बताया कि निगम की सीमा में मौजूद तालाबों में से 10 तालाबों को निगम ने चिह्नित किया है, इन्हें वाटर हार्वेस्टिंग के लिए तैयार किया जा रहा है. इसमें से 2 तालाबों पर काम चल रहा है, अन्य 3 तालाबों के वर्क ऑर्डर जारी होने के साथ 2 के सूचना पत्र और 3 के लिए रिटेंडर कराया जा रहा है.

दो तालाबों को आईआईटी के आर्किटेक्ट करेंगे तैयार
एसके सिंह ने बताया कि दो तालाब मसवानपुर का मामा तालाब और मंगला विहार के तालाब को भी चिह्नित किया गया है, जिसे आईआईटी से पासआउट दो आर्किटेक्ट डिजाइन कर रहे हैं. जिसका मसौदा 10 दिन में तैयार होकर निगम को मिल जाएगा, इसके बाद तालाब पर काम शुरू हो जाएगा.

तालाबों के सौंदर्यीकरण में यह होगा खास
एसके सिंह ने बताया कि तालाबों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के साथ ही इनका सौंदर्यीकरण किया जाएगा. जिसमें तालाबों में गेट से लेकर लाइटिंग का भी प्रबंध किया जाएगा, ताकि लोग आकर तालाब में सैर कर सकें.

इन तालाबों को संवारने के लिए हो रहा इतना खर्च

तालाबखर्चा
मिर्जापुर15.60 लाख
कल्याणपुर खुर्द3.63 लाख
बारासिरोही3.61 लाख
कुशवाहा नगर7.46 लाख
छतमरा16 लाख
बिनगवा पहाड़पुर5 लाख
बुढ़पुर मछरिया5 लाख
पनकी गंगागंज-15.62 लाख
पनकी गंगागंज-24.39 लाख
पनकी गंगागंज-33.27 लाख
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.