कानपुरः नगर के शराब माफिया शासन के आदेश को दरकिनार करके सुबह 6 बजे से ही शराब परोस रहे हैं. इन शराब माफियों के सामने शासन के आदेश से लेकर आबकारी विभाग सभी बौने हो गए हैं. इसको लेकर कई बार खबर लिखे जाने से लेकर आमजन द्वारा शिकायत की गई है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. इस मामले में एसपी भी पहले कार्रवाई की बात कह चुके हैं, लेकिन कार्रवाई के कुछ दिन बंदी के बाद फिर से सुबह 6 बजे से बिक्री शुरू हो गई है.
थाना काकादेव के अंतर्गत शास्त्री नगर क्षेत्र में सुबह 6 बजे से शराब बिकनी शुरू हो जाती है. जिससे आसपास के रहवासी से लेकर सभी लोग परेशान है. आए दिन यहां लोग शराब पीकर हंगामा करते हैं. ठेके से कुछ ही दूरी पर प्रसिद्ध मंदिर और चौकी है, लेकिन शराब माफिया फिर भी सबकी अनदेखी करके शराब बिक्री कर रहे हैं. वहीं इस मामले में सीओ ने जांच करके जल्द कार्रवाई करने की बात कही है.
समय से पहले शराब बेचने पर कार्रवाई का आदेश
जिला आबकारी अधिकारी आनंद प्रकाश ने कहा कि ऐसा कोई भी मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. वहीं विभाग की टीम लगातार फील्ड में घूम रही है. यदि ऐसा कोई भी मामला है तो उसकी जांच करवाई जाएगी और जो भी समय से पहले शराब बेच रहा है. उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
अवैध रूप से बिक्री वालों पर करेंगे कार्रवाई
सीओ स्वरूप नगर महेंद्र सिंह ने मामले के सम्बंध में कहा कि इस मामले को लेकर थाने स्तर पर कार्रवाई करने को कह दिया गया है. ऐसे किसी भी मामले की आगे भी जानकारी मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मंगलवार को बदला है समय
बता दें कि शासन द्वारा अभी तक शराब बेचने का समय सुबह 10 बजे लेकर रात 9 बजे तक था, लेकिन शासन द्वारा मंगलवार को आदेश जारी करके शराब बिक्री का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक कर दिया गया है.