ETV Bharat / state

लव जिहादः कानपुर की युवती को मध्यप्रदेश पुलिस ने किया बरामद - कानपुर से लापता युवती

कानपुर जिले में लव जिहाद के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला रेल बाजार थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां से लापता हुई युवती को मध्य प्रदेश पुलिस ने बरामद किया है. बताया जा रहा है कि युवती कोर्ट में शादी करने जा रही थी.

कानपुर में लव जिहाद के मामले.
कानपुर में लव जिहाद के मामले.
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 4:24 PM IST

कानपुरः महानगर में लव जिहाद के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक ऐसा ही मामला कानपुर महानगर में फिर सामने आया है. कानपुर के रेल बाजार थाना क्षेत्र से लापता हुई युवती को मध्य प्रदेश पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी के अनुसार युवती कोर्ट में शादी करने जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने उसे बरामद किया है. इस घटना की जानकारी होने पर मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कानपुर नगर के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर परिवार से बातचीत की. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है.

क्या है पूरा मामला
कानपुर महानगर के रेल बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले टेनरी कर्मी की बेटी अपनी मां के साथ काम करती थी. कुछ महीने पहले युवती की फारुख नाम के युवक से दोस्ती हो गई थी. परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक, युवती को अपने साथ ले गया था. इस दौरान युवती अपने घर से 10,000 रुपये भी ले गई थी. जब युवती आरोपी युवक के साथ मध्यप्रदेश के एक जिले की कोर्ट में शादी करने पहुंची तो राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संदेह हुआ. जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले गई. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कानपुर नगर के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया. जिसके बाद पीड़ित परिवार को पूरे मामले की जानकारी हुई. परिवार के लोगों ने थाने में जाकर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. वहीं रेल बाजार थाना प्रभारी दधि बल तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है. मध्य प्रदेश पुलिस के साथ भी संपर्क किया जा रहा है और युवती को वापस लाने के लिए एक टीम रवाना की जाएगी.

लगातार आ रहे लव जिहाद के मामले
कानपुर महानगर में लगातार लव जिहाद के कई मामले सामने आ रहे हैं. वहीं आईजी द्वारा एक एसआईटी टीम का भी गठन किया गया है जो लव जिहाद के मामलों की जांच कर रही है. एसपी साउथ दीपक भूकर को लव जिहाद के मामलों की जांच करने वाली एसआईटी जांच टीम का प्रमुख नियुक्त किया है. लव जिहाद के मामलों को लेकर कई दिनों से जांच लगातार जारी है. वहीं इनके फाइनेंशियल सपोर्ट को लेकर भी जांच की जा रही है.

कानपुरः महानगर में लव जिहाद के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक ऐसा ही मामला कानपुर महानगर में फिर सामने आया है. कानपुर के रेल बाजार थाना क्षेत्र से लापता हुई युवती को मध्य प्रदेश पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी के अनुसार युवती कोर्ट में शादी करने जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने उसे बरामद किया है. इस घटना की जानकारी होने पर मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कानपुर नगर के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर परिवार से बातचीत की. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है.

क्या है पूरा मामला
कानपुर महानगर के रेल बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले टेनरी कर्मी की बेटी अपनी मां के साथ काम करती थी. कुछ महीने पहले युवती की फारुख नाम के युवक से दोस्ती हो गई थी. परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक, युवती को अपने साथ ले गया था. इस दौरान युवती अपने घर से 10,000 रुपये भी ले गई थी. जब युवती आरोपी युवक के साथ मध्यप्रदेश के एक जिले की कोर्ट में शादी करने पहुंची तो राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संदेह हुआ. जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले गई. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कानपुर नगर के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया. जिसके बाद पीड़ित परिवार को पूरे मामले की जानकारी हुई. परिवार के लोगों ने थाने में जाकर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. वहीं रेल बाजार थाना प्रभारी दधि बल तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है. मध्य प्रदेश पुलिस के साथ भी संपर्क किया जा रहा है और युवती को वापस लाने के लिए एक टीम रवाना की जाएगी.

लगातार आ रहे लव जिहाद के मामले
कानपुर महानगर में लगातार लव जिहाद के कई मामले सामने आ रहे हैं. वहीं आईजी द्वारा एक एसआईटी टीम का भी गठन किया गया है जो लव जिहाद के मामलों की जांच कर रही है. एसपी साउथ दीपक भूकर को लव जिहाद के मामलों की जांच करने वाली एसआईटी जांच टीम का प्रमुख नियुक्त किया है. लव जिहाद के मामलों को लेकर कई दिनों से जांच लगातार जारी है. वहीं इनके फाइनेंशियल सपोर्ट को लेकर भी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.