कानपुर: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर लखनऊ कस्टम विभाग ने 18 लाख की विदेशी सुपारी जब्त की है. 18 लाख की इस सुपाड़ी को महानंदा एक्सप्रेस में लादा गया था और इसे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उतारा जाना था. कस्टम विभाग को इसकी पहले से ही जानकारी मिल चुकी थी, इसलिए वह पूरी तरह से मुस्तैद था. ट्रेन जैसे ही कानपुर सेंट्रल पहुंची पहले से मुस्तैद कस्टम के लोगों ने सुपारी को अपने कब्जे में ले लिया.
इस सुपारी को महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन में अलीपुरद्वार से लोड किया गया था और इसे कानपुर में उतारना था, लेकिन कस्टम विभाग द्वारा इसको जब्त कर लिया गया है. फिलहाल कस्टम विभाग इस सुपारी को लाने वाले व्यक्ति की तलाश कर रहा है. साथ ही इसके लिए मामला भी दर्ज कराया गया है और इस तरह विदेशी सुपारी की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है.
-शशांक त्रिपाठी, कस्टम इंस्पेक्टर, लखनऊ