कानपुर: महानगर में जहां एक तरफ लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं गुरुवार को एक नई घटना होने से कानपुर महानगर में हड़कंप मच गया. लव जिहाद पीड़िता के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया. पीड़ित परिजनों ने बेटी को अगवा किए जाने का आरोप लगाया. पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है.
कानपुर महानगर में लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं. इतना ही नहीं इन मामलों की तह तक जाने के लिए कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल ने एक एसआईटी का भी गठन किया गया है, जो लव जिहाद से जुड़े हर पहलू पर जांच कर रही है.
लव जिहाद की पीड़िता लापता
कानपुर में लव जिहाद पीड़िता के लापता होने से हड़कंप मच गया है. पीड़िता के परिजनों ने उसे अगवा किए जाने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है. युवती की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है. आपको बता दें कि लव जिहाद गैंग के 2 सदस्यों ने पनकी में रहने वाली दो सगी बहनों को अपने जाल में फंसा लिया था. जिसमें से शाहरुख नाम के युवक ने एक युवती से शादी कर ली थी. जबकि पीड़िता की छोटी बहन लव जिहाद का शिकार होने से बच गई थी. शादी के बाद भी युवती अपने घर पर रह रही थी. आरोपी शााहरुख व उसके साथी युवती को घर से उठा कर ले जाने की धमकी दे रहे थे.
मामले में पुलिस ने 4 लोगों को किया था गिरफ्तार
वही युवती के परिजनों ने मामले की शिकायत आईजी रेंज से की. जिनके आदेश पर पनकी थाना पुलिस ने पांच आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया. इनमें से 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों कि गुरुवार को कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी. जिसकी पैरवी के लिए पीड़िता के परिजन कोर्ट गए थे. इसी दौरान युवती घर से संदिग्ध हालात में लापता हो गई.
युवती के परिजनों का कहना है कि आरोपी के परिजन युवती को अगवा करके ले गए हैं. वह लगातार युवती को उठा ले जाने के लिए धमका रहे थे. वहीं पुलिस ने युवती की बरामदगी के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है.