ETV Bharat / state

कानपुर में लव जिहाद का मामला, पहले से शादी-शुदा राहुल निकला मुख्तार - कानपुर लव जिहाद मामला

यूपी के कानपुर जिले में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है, जहां एक समुदाय के युवक ने अपना नाम बदलकर पॉलिटेक्निक की छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ कोर्ट मैरिज की.

कानपुर लव जिहाद मामला
कानपुर लव जिहाद मामला
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 12:58 AM IST

कानपुर: जिले में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है. पॉलिटेक्निक छात्रा को एक युवक ने अपनी धार्मिक पहचान छुपाते हुए राहुल शर्मा नाम बता कर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया. युवती का आरोप है कि युवक ने ब्रेनवॉश कर उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसे मरियम फातिमा बनाकर कोर्ट मैरिज की. युवती को जब पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं तो वह हैरान रह गई. आरोपी युवक ने पहला निकाह भी दूसरे समुदाय की युवती से किया था. फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.

जानरकारी देते सीओ

जानकारी के अनुसार, जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र आवास विकास स्थित में रहने वाले शटरिंग कारीगर की बेटी पॉलिटेक्निक छात्रा है. छात्रा की दोस्ती मझरिया में रहने वाले मुख्तार अहमद से हो गई थी. मुख्तार अहमद ने छात्रा की जाति और धर्म के आधार पर अपना नाम राहुल शर्मा बताया. दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. आरोपी युवक ने छात्रा का ब्रेनवॉश कर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया और 17 अप्रैल 2019 को कोर्ट मैरिज कर ली. इसके बाद दोनों अपने-अपने घर में रहने लगे.

छात्रा युवक से मोबाइल फोन पर बात कर रही थी. छात्रा के पिता ने देखा कि बेटी किसी युवक से बात कर रही है, जिसपर उन्होंने बेटी का मोबाइल छीनकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह राहुल नाम के लड़के से बात कर रही है. छात्रा ने बताया कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है. इसके बाद परिजनों ने छात्रा के घर से बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया. वहीं परिजनों की बंदिश की वजह से छात्रा युवक से बीते कई दिनों से नहीं मिल पा रही थी. एक हफ्ते तक किसी तरह का संपर्क नहीं होने पर युवक छात्रा के घर पर आ धमका और छात्रा को पत्नी बताकर साथ ले जाने की जिद करने लगा. इसके साथ युवक ने छात्रा के परिवारिक सदस्यों से धक्का-मुक्की की. इस पर लड़की के परिवार ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम मुख्तार अहमद बताया है. युवक का नाम सुनते ही लड़की के परिजन हैरत में पड़ गए.

पीड़ित छात्रा ने बताया कि कोर्ट मैरिज के बाद में वह युवक के चंगुल में फंस चुकी थी. पीड़िता ने बताया कि मुख्तार पहले से शादीशुदा है, उसने यह बात मुझसे छुपा कर रखी थी. छात्रा ने कहा, "जब मैंने उससे पूछा कि तुम्हारी शादी हो चुकी है, तब उसने मुझे बताया कि हां शादी हो चुकी है और बच्चे भी हैं". छात्रा का आरोप है कि युवक ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया है, जबकि पहली पत्नी उसके माता-पिता के साथ रहती है. परिजनों का कहना है कि मेरी बेटी के साथ युवक ने धोखा किया है. उसका ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण कराया और कोर्ट मैरिज कर ली, जबकि उसने पहले भी किसी युवती से इसी तरह से शादी की थी. बेटी की जिंदगी बर्बाद करने वाले को सख्त सजा मिलनी चाहिए. एसआईटी इस मामले की जांच करेगी.

कानपुर: जिले में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है. पॉलिटेक्निक छात्रा को एक युवक ने अपनी धार्मिक पहचान छुपाते हुए राहुल शर्मा नाम बता कर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया. युवती का आरोप है कि युवक ने ब्रेनवॉश कर उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसे मरियम फातिमा बनाकर कोर्ट मैरिज की. युवती को जब पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं तो वह हैरान रह गई. आरोपी युवक ने पहला निकाह भी दूसरे समुदाय की युवती से किया था. फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.

जानरकारी देते सीओ

जानकारी के अनुसार, जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र आवास विकास स्थित में रहने वाले शटरिंग कारीगर की बेटी पॉलिटेक्निक छात्रा है. छात्रा की दोस्ती मझरिया में रहने वाले मुख्तार अहमद से हो गई थी. मुख्तार अहमद ने छात्रा की जाति और धर्म के आधार पर अपना नाम राहुल शर्मा बताया. दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. आरोपी युवक ने छात्रा का ब्रेनवॉश कर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया और 17 अप्रैल 2019 को कोर्ट मैरिज कर ली. इसके बाद दोनों अपने-अपने घर में रहने लगे.

छात्रा युवक से मोबाइल फोन पर बात कर रही थी. छात्रा के पिता ने देखा कि बेटी किसी युवक से बात कर रही है, जिसपर उन्होंने बेटी का मोबाइल छीनकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह राहुल नाम के लड़के से बात कर रही है. छात्रा ने बताया कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है. इसके बाद परिजनों ने छात्रा के घर से बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया. वहीं परिजनों की बंदिश की वजह से छात्रा युवक से बीते कई दिनों से नहीं मिल पा रही थी. एक हफ्ते तक किसी तरह का संपर्क नहीं होने पर युवक छात्रा के घर पर आ धमका और छात्रा को पत्नी बताकर साथ ले जाने की जिद करने लगा. इसके साथ युवक ने छात्रा के परिवारिक सदस्यों से धक्का-मुक्की की. इस पर लड़की के परिवार ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम मुख्तार अहमद बताया है. युवक का नाम सुनते ही लड़की के परिजन हैरत में पड़ गए.

पीड़ित छात्रा ने बताया कि कोर्ट मैरिज के बाद में वह युवक के चंगुल में फंस चुकी थी. पीड़िता ने बताया कि मुख्तार पहले से शादीशुदा है, उसने यह बात मुझसे छुपा कर रखी थी. छात्रा ने कहा, "जब मैंने उससे पूछा कि तुम्हारी शादी हो चुकी है, तब उसने मुझे बताया कि हां शादी हो चुकी है और बच्चे भी हैं". छात्रा का आरोप है कि युवक ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया है, जबकि पहली पत्नी उसके माता-पिता के साथ रहती है. परिजनों का कहना है कि मेरी बेटी के साथ युवक ने धोखा किया है. उसका ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण कराया और कोर्ट मैरिज कर ली, जबकि उसने पहले भी किसी युवती से इसी तरह से शादी की थी. बेटी की जिंदगी बर्बाद करने वाले को सख्त सजा मिलनी चाहिए. एसआईटी इस मामले की जांच करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.