कानपुर: जिले के घाटमपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से 20 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. कार से पैसे ले जा रहे तीन लोग रुपये का ब्योरा नहीं बता पाए, जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि घाटमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर आशंका जताई जा रही है कि ये पैसे चुनाव के दौरान उपयोग करने के लिए लाए जा रहे थे. हालांकि अभी इस मामले में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है.
कानपुर जिले के घाटमपुर थाना के प्रभारी राजीव सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान बरीपाल के परास चौराहे के बीच एक काले कलर की यूपी 70 कार आती हुई दिखी. पुलिस ने जब कार को रोका तो ड्राइवर सीट वाले से पूछताछ की, जिससे वह घबरा गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने कार में सवार अन्य लोगों से पूछताछ की तो वे ढंग से कोई जवाब नहीं दे पाए. इस पूरे वाकये में शक होने पर पुलिस ने इसी वजह से कार की जांच की, जहां इस दौरान कार से 20 लाख रुपये नकद बरामद किए गए.
आयकर विभाग और निर्वाचन आयोग को दी सूचना
कार में सवार तीनों लोगों से जब रुपयों के बारे में पूछताछ की तो वे कुछ नहीं बता सके और न ही कोई दस्तावेज दिखा सके. इसके बाद पुलिस ने रुपयों को अपने कब्जे में लेते हुए कार सवार तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. घाटमपुर सीओ रवि सिंह ने बताया कि रुपये बरामद होने की सूचना आयकर विभाग और निर्वाचन आयोग को दे दी गई है.
चुनाव में रुपये के इस्तेमाल करने की आशंका
आपको बताते चलें कि घाटमपुर में उपचुनाव चुनाव होने हैं. चुनाव के दौरान इतनी भारी मात्रा में पकड़ी गई रकम चुनाव में गलत तरीके से खपा करने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस इस माले में अभी कुछ कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि इतनी रकम लेकर आरोपी कहां जा रहे थे.