कानपुर : जिले के दादानगर में ठेकेदार से बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर रुपए लूट लिए. बाइक सवार लुटेरों ने वारदात को काफी शातिराना अंदाज में अंजाम दिया. वहीं लूट को अंजाम देने के बाद भाग रहे लुटेरों में से एक लुटेरा गच्चा खा गया, जिसको वहीं खड़ी भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. लुटेरे को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस अब बाकी अन्य की तलाश कर रही है.
ठेकेदार के साथ की लूटपाट
गोविंदनगर थाना क्षेत्र में स्थित एचडीएफसी बैंक से 3.98 लाख रुपए निकाल कर ले जा रहे चाय कंपनी के ठेकेदार संजय कुमार तिवारी से बाइक सवार लुटेरों ने लूट को अंजाम दिया. संजय यह रकम फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को बांटने के लिए ले जा रहे थे. पीड़ित संजय ने बताया कि बैंक से रुपए निकालने के बाद वह दादानगर के मेन रास्ते से चाय कंपनी जा रहे थे. वहीं रास्ते में स्थित मुरारी आटा चक्की के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार लुटेरों ने संजय की स्कूटी में टक्कर मार दी. इससे संजय वहीं सड़क पर गिर पड़े. इसी बीच एक बाइक पर दो लुटेरे और आए और संजय की स्कूटी की चाभी निकालकर उसकी डिग्गी खोल ली और उसमें रखे 3.98 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. हालांकि जब लुटेरे वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे, तभी उनमें से एक बाइक सवार लुटेरे को भीड़ ने दौड़ा कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई करने के बाद बाइक समेत पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने दी जानकारी
सीओ विकास कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित संजय की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पकड़े गए लुटेरे से पूछताछ चल रही है. बाकी की तलाश जारी है.