कानपुर : शहर के कमला नगर स्थित डॉ. गौर हरि सिंहानिया इंस्टीट्यूट में आगामी 23 और 24 दिसंबर को साहित्योत्सव का आयोजन होगा. कानपुर लिट्रेचर सोसाइटी की ओर से होने वाले इस आयोजन में कलाकारों, कथा और कहानीकारों का जमावड़ा लगेगा. दोनों ही दिनों में अलग-अलग सत्रों के दौरान साहित्य, संगीत, इतिहास, अभिनय, कथा, कहानियां समेत कई अन्य सारगर्भित विषयों पर संवाद होंंगे. साहित्योत्सव के दौरान कानपुर की स्ट्रीट फोटोग्राफी को भी लोग देख सकेंगे और बच्चे मनोरंजन कर सकेंगे.
गुरुवार को यह जानकारी साहित्योत्सव की निदेशक डॉ.अंजलि तिवारी ने दी. बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन संगीत निदेशक आरडी बर्मन पर बनी फिल्म पंचम अनमिक्स्ड के साथ होगा. जिसमें डॉ. आलोक बाजपेई निदेशक ब्रह्मानंद सिंह से वार्ता करेंगे. इस दौरान अभिनेता अतुल तिवारी, इंस्टीट्यूट के निदेशक राहुल गोयल, मीडिया प्रभारी रोहित टंडन, भावना मिश्रा आदि मौजूद रहीं.
आएंगी नामचीन शख्सियतें
डॉ. अंजलि ने बताया कि साहित्योत्सव के दौरान राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता और बालीवुड के प्रसिद्ध गीतकार स्वानंद किरकिरे, पूर्व पीएमओ आफिसर सुधींद्र कुलकर्णी, आईएएस पवन कुमार समेत कई ऐसी नामचीन शख्सियत होंगी, जो इस साहित्योत्सव का हिस्सा बनेंगी. पहले दिन मुंबई विवि के प्रोफेसर व कवि हूबनाथ पांडेय, साइंस एडिटर के नाम से दुनिया में मशहूर और नेशनल अवार्ड विजेता पल्लव बागला द इसरो स्टोरी पर अपनी बात रखेंगे. कई नामचीन पेंटर्स भी इस आयोजन का हिस्सा होंगे, जो अपनी पेंटिंग्स का प्रदर्शन करेंगे.
ये आयोजन भी होंगे
पहले दिन 23 दिसंबर
- प्रसिद्ध संगीतज्ञ कुमार गंधर्व के शताब्दी वर्ष पर उनकी बेटी कलापिनी कोमकली अपनी प्रस्तुति देंगी.
- साग मीट कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध आर्टिस्ट सीमा भार्गव पाहवा अपनी प्रस्तुति देंगी.
दूसरे दिन 24 दिसंबर को
- अदबी बैठक कार्यक्रम में तीन शायर- अनस फैजी, अभिषेक शुक्ला और आईएएस पवन कुमार प्रस्तुति देंगे.
- हिंदी फिल्मों का अकेला गीतकार कार्यक्रम में विविध भारती की ओर से युनूस खान उपस्थित रहेंगे.
- बंदे में है दम कार्यक्रम के दौरान प्लेबैक सिंगर स्वानंद किरकिरे दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.
यह भी पढ़ें : ओह हो: ताइवान का पपीता अब कानपुर में खाइये, एक पेड़ में 100 फल हो रहे हैं तैयार