कानपुर: लॉक डाउन के दौरान भी हो रही है शराब की तस्करी. कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुलेआम बर्रा गोदाम से शराब की सप्लाई की जा रही थी. टीम प्रभारी दिनेश सिंह व उनकी टीम ने सूचना मिलते ही छापा मारा और शराब की सप्लाई करते हुए रंगे हाथ 3 लोगों को पकड़ा.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-01-sahrab-pkg-up10075_03042020162411_0304f_1585911251_318.jpg)
पुलिस टीम ने शराब की 2 पेटियां बरामद की. गोदाम के अंदर भारी मात्रा में शराब मौजूद थी, सूचना पर पहुंची बर्रा पुलिस और आबकारी विभाग ने शराब के गोदाम को सील कर दिया. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिस. बताया जा रहा है कि सफेदपोश नेता गोदाम मालिक की पैरवी में जुटे हैं.