कानपुर: घटना जिले के कोहना थाना क्षेत्र के आर्यनगर इलाके की है. यहां अंग्रेजी शराब दुकानदार ने चेकिंग करने आए आबकारी इंस्पेक्टर के साथ मारपीट कर ली. शराब की दुकान पर मारपीट की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान दुकान मालिक की तरफ से कई अधिवक्ता मौके पर जमा हो गए और हंगामा करने लगे. आबकारी इंस्पेक्टर निरंकार पांडेय का आरोप है कि दुकान मालिक आशु शुक्ला और उनके साथी अधिवक्ताओं ने मारपीट की. पुलिस ने आबकारी इंस्पेक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की बात कह रही है.
दरअसल जिले के कोहना थाना क्षेत्र के आर्य नगर इलाके में एक अंग्रेजी शराब की दुकान है. शुक्रवार को यहां स्टॉक की चेकिंग के लिए आबकारी इंस्पेक्टर निरंकार पांडेय पहुंचे थे. आबकारी इंस्पेक्टर का आरोप है कि दुकान में जब चेकिंग की गई तो एक रैक में क्यूआर कोड की बोतलें अलग से पाई गईं. इस बाबत जब पूछताछ की गई तो सेल्समैन ने कहा कि यह पेटियों से निकली हैं. गणना करने पर दूसरी दुकान का माल भी इस दुकान में पाया गया. यह पूरी तरह से अवैध था. इस सम्बन्ध में जब दुकान मालिक आशु शुक्ला से बात की गई तो वह अपने कई साथियों के साथ मौके पर आए और गाली- गलौच हुए मारपीट करने लगे.
आबकारी इंस्पेक्टर से मारपीट की घटना को एक्साइज ज्वाइंट कमिश्नर आरके मिश्रा ने गंभीरता से लिया है. उनका कहना है कि नियमित चेकिंग के दौरान कुछ लोगों ने क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक से बदसलूकी की है. अभी पूरी घटना की जानकारी नहीं हो पाई है, लेकिन जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.