ETV Bharat / state

कानपुर: यूरिया की कालाबाजारी के आरोप में 11 दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित

उत्तर प्रदेश के कानपुर में यूरिया की कालाबाजारी के आरोप में 11 दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए. कृषि विभाग की जांच में पाया गया कि दुकानदारों ने 23 किसानों के आधार कार्ड का सहारा लेकर 2455 बोरी यूरिया औने-पौने दामों पर बेच डाली.

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 5:41 AM IST

कानपुर में यूरिया की कालाबाजारी
कानपुर में यूरिया की कालाबाजारी

कानपुर: जिले के 11 यूरिया दुकानदारों के यूरिया की कालाबाजारी के आरोप में लाइसेंस निलंबित कर दिए गए. यही नहीं कालाबाजारी के नाम पर उनको ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है. कृषि विभाग की जांच में पता चला कि भ्रष्ट दुकानदारों ने 23 किसानों के आधार कार्ड का सहारा लेकर 2455 बोरी यूरिया औने-पौने दामों पर बेच डाली. कृषि विभाग जल्द ही जांच पूरी कर विधिक कार्रवाई करेगा.

कृषि विभाग की टीम ने यूरिया की कालाबजारी की जांच में पाया कि एक-एक किसान के आधार कार्ड का सहारा लेकर 100 से 150 यूरिया की बोरियों की बिक्री की गई. जबकि नियम यह है कि एक किसान को एक एकड़ जमीन के लिए अधिकतम पांच बोरी यूरिया से अधिक यूरिया की आपूर्ति नहीं की जा सकती.

कृषि विभाग की जांच टीम को पता चला कि गड़बड़ी करने में दुकानदारों ने पीओएस मशीन का सहारा लिया. पीओएस मशीन में किसानों का अंगूठा लगवाकर यूरिया की बिक्री में बंदरबांट किया गया. जिला कृषि अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में दोषी पाए जाने पर 11 दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं. आगे की जांच पूरी होने पर दुकानदारों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

निलंबन के दौरान बेच नहीं सकेंगे यूरिया
जब तक लाइसेंस निलंबित रहेगा तब तक संबंधित दुकानदार यूरिया की बिक्री नहीं कर सकेंगे. पीओएस मशीन जब्त रहेगी. यदि दुकानदार जांच में दोषी पाए गए तो लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा. साथ ही आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी.


इन दुकानदारों के लाइसेंस हुए निलंबित-

  1. आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र, होशंगापुर, पतारा ब्लॉक
  2. इफ्को कृषक सेवा केंद्र, शिवराजपुर ब्लॉक
  3. चौबेपुर मिलर्स प्रोड्यूसर कंपनी लि., चौबेपुर ब्लॉक
  4. लक्ष्मी खाद भंडार, सरसौल ब्लॉक
  5. साधन सहकारी समिति, ककवन ब्लॉक
  6. आनंद ट्रेडर्स, भीतरगांव ब्लॉक
  7. न्यू कुशवाहा खाद एवं बीज भंडार, घाटमपुर ब्लॉक
  8. बृजभान खाद भंडार, बदले सिमनापुर, घाटमपुर ब्लॉक
  9. अनुज खाद एवं बीज भंडार, ककवन ब्लॉक
  10. रूपेंद्र कुमार वाजपेयी खाद भंडार, शिवराजपुर ब्लॉक
  11. कुशवाहा खाद भंडार, स्योढारी, पतारा ब्लॉक

कानपुर: जिले के 11 यूरिया दुकानदारों के यूरिया की कालाबाजारी के आरोप में लाइसेंस निलंबित कर दिए गए. यही नहीं कालाबाजारी के नाम पर उनको ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है. कृषि विभाग की जांच में पता चला कि भ्रष्ट दुकानदारों ने 23 किसानों के आधार कार्ड का सहारा लेकर 2455 बोरी यूरिया औने-पौने दामों पर बेच डाली. कृषि विभाग जल्द ही जांच पूरी कर विधिक कार्रवाई करेगा.

कृषि विभाग की टीम ने यूरिया की कालाबजारी की जांच में पाया कि एक-एक किसान के आधार कार्ड का सहारा लेकर 100 से 150 यूरिया की बोरियों की बिक्री की गई. जबकि नियम यह है कि एक किसान को एक एकड़ जमीन के लिए अधिकतम पांच बोरी यूरिया से अधिक यूरिया की आपूर्ति नहीं की जा सकती.

कृषि विभाग की जांच टीम को पता चला कि गड़बड़ी करने में दुकानदारों ने पीओएस मशीन का सहारा लिया. पीओएस मशीन में किसानों का अंगूठा लगवाकर यूरिया की बिक्री में बंदरबांट किया गया. जिला कृषि अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में दोषी पाए जाने पर 11 दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं. आगे की जांच पूरी होने पर दुकानदारों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

निलंबन के दौरान बेच नहीं सकेंगे यूरिया
जब तक लाइसेंस निलंबित रहेगा तब तक संबंधित दुकानदार यूरिया की बिक्री नहीं कर सकेंगे. पीओएस मशीन जब्त रहेगी. यदि दुकानदार जांच में दोषी पाए गए तो लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा. साथ ही आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी.


इन दुकानदारों के लाइसेंस हुए निलंबित-

  1. आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र, होशंगापुर, पतारा ब्लॉक
  2. इफ्को कृषक सेवा केंद्र, शिवराजपुर ब्लॉक
  3. चौबेपुर मिलर्स प्रोड्यूसर कंपनी लि., चौबेपुर ब्लॉक
  4. लक्ष्मी खाद भंडार, सरसौल ब्लॉक
  5. साधन सहकारी समिति, ककवन ब्लॉक
  6. आनंद ट्रेडर्स, भीतरगांव ब्लॉक
  7. न्यू कुशवाहा खाद एवं बीज भंडार, घाटमपुर ब्लॉक
  8. बृजभान खाद भंडार, बदले सिमनापुर, घाटमपुर ब्लॉक
  9. अनुज खाद एवं बीज भंडार, ककवन ब्लॉक
  10. रूपेंद्र कुमार वाजपेयी खाद भंडार, शिवराजपुर ब्लॉक
  11. कुशवाहा खाद भंडार, स्योढारी, पतारा ब्लॉक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.