कानपुर: जिले में लगातार दो दिनों तक आइआइटी कैंपस में घूमने के बाद तेंदुआ नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट कैंपस (Leopard National Sugar Institute Campus) में पहुंच गया. शुक्रवार की देर रात तेंदुआ एनएसआइ निदेशक प्रो. नरेंद्र मोहन के आवास के पास बने लॉन से गुजरा, तो उसे गार्ड ने देख लिया था.
इसके बाद शनिवार की सुबह ही गार्ड ने निदेशक को बताया, तो निदेशक प्रो. नरेंद्र मोहन ने वन विभाग के अफसरों को सूचना दी. वन विभाग के अफसर और कानपुर जू के चिकित्सकों की टीम एनएसआइ कैंपस पहुंची और तेंदुआ की तलाश में (Leopard entered Kanpur NSI campus) जुट गई. तेंदुआ के कैंपस में आने से छात्र-छात्राओं के बीच दहशत का माहौल है. निदेशक प्रो. नरेंद्र मोहन ने बताया कि तेंदुआ के पंजे लॉन में बने हुए थे. पंजे के निशान के आधार पर अब उसे कैंपस में तलाश किया गया है.
पढ़ें- अमरोहा तिगरी धाम में युवक ने लगाए ठुमके, देखें video
जू के चिकित्सक डॉ. नासिर ने बताया कि तेंदुआ एडल्ड है. यह पुष्टि उसके पगमार्क देखकर की गई है. वहीं, फिलहाल वह एनएसआइ के फार्म एरिया में मौजूद है. ऐसी आशंका जताई गई है. इसलिए पूरे एरिया में अब पैदल ही कॉम्बिंग की जा रही है. संस्थान में अधिक ऊंचाई वाले पेड़ लगे होने के चलते फिलहाल ड्रोन का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. कुछ घंटों बाद एनएसआइ कैंपस में जाल बिछाया (Leopard reached Kanpur IIT) गया. जिससे तेंदुआ उसमें फंस जाए.
पढ़ें- एलयू शुरू करेगा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव, मैनेजमेंट विषय के छात्रों को मिलेगी नौकरी