ETV Bharat / state

कानपुर में फिर दिखा तेंदुआ, चौबेपुर के गांव में रात को आराम से घूम रहा था, वीडियो वायरल - कानपुर में फिर दिखा तेंदुआ

उत्तर प्रदेश के कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र के गांव में तेंदुए के दिखने से ग्रामीणों में दहशत है. वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम भी अलर्ट हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 3:46 PM IST

कानपुर: लंबे समय बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर से तेंदुए की चहलकदमी देखने को मिली है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चौबेपुर में गंगा के तटवर्ती तरी दुर्गापुर गांव में बुधवार देर रात तेंदुआ घूम रहा था, तभी वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर उसे वायरल कर दिया. वहीं, तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में हैं और वन विभाग के अफसरों को सूचना दे दी गई.

मुख्य वन संरक्षक केके सिंह का कहना है कि तेंदुए के वीडियो की जानकारी मिली है. फिलहाल वह अपने प्राकृतिक आवास में है. इसलिए उसे छेड़ा नहीं जाएगा. अगर तेंदुआ शहर की ओर आता है या फिर किसी को नुकसान पहुंचाता है तब हम कोई कार्रवाई करेंगे. हालांकि वन विभाग के अफसरों की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

पिछले साल शहर में खूब घूमा था तेंदुआ: शहर में पिछले साल तेंदुआ पनकी, आर्डिनेंस फैक्ट्री के जंगलों व आईआईटी परिसर में खूब घूमा था. यही नहीं, शहर के राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) में तो तेंदुआ गर्ल्स हॉस्टल के अंदर तक पहुंच गया था. उस समय भी वन विभाग के अफसरों व कर्मियों ने तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की थी, मगर अफसर पूरी तरह से असफल रहे थे.

दरअसल, शहर के गंगा बैराज से लेकर बिठूर, शिवराजपुर व चौबेपुर क्षेत्र में घना जंगल है. जहां जंगली सुअर, नीलगाय समेत अन्य वन्यजीव प्राकृतिक रूप से रहते हैं. तेंदुआ भी पिछले कई सालों से शहर के इन क्षेत्रों में चहलकदमी करते हुए दिखता रहा है. ऐसे में वन विभाग के अफसरों का कहना है कि उसका परिवार अगर बस गया तो जंगलों में उन्हें रेस्क्यू करने का कोई मतलब नहीं है. अगर तेंदुआ शहर की सीमा में आता है तो उसे फौरन पकड़ लेंगे.

ये भी पढ़ेंः हेलो, मैं पतंजलि योगपीठ रजिस्ट्रेशन काउंटर से बोल रहा हूं, सुनते ही जज साहब हो गए साइबर ठगी का शिकार

कानपुर: लंबे समय बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर से तेंदुए की चहलकदमी देखने को मिली है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चौबेपुर में गंगा के तटवर्ती तरी दुर्गापुर गांव में बुधवार देर रात तेंदुआ घूम रहा था, तभी वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर उसे वायरल कर दिया. वहीं, तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में हैं और वन विभाग के अफसरों को सूचना दे दी गई.

मुख्य वन संरक्षक केके सिंह का कहना है कि तेंदुए के वीडियो की जानकारी मिली है. फिलहाल वह अपने प्राकृतिक आवास में है. इसलिए उसे छेड़ा नहीं जाएगा. अगर तेंदुआ शहर की ओर आता है या फिर किसी को नुकसान पहुंचाता है तब हम कोई कार्रवाई करेंगे. हालांकि वन विभाग के अफसरों की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

पिछले साल शहर में खूब घूमा था तेंदुआ: शहर में पिछले साल तेंदुआ पनकी, आर्डिनेंस फैक्ट्री के जंगलों व आईआईटी परिसर में खूब घूमा था. यही नहीं, शहर के राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) में तो तेंदुआ गर्ल्स हॉस्टल के अंदर तक पहुंच गया था. उस समय भी वन विभाग के अफसरों व कर्मियों ने तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की थी, मगर अफसर पूरी तरह से असफल रहे थे.

दरअसल, शहर के गंगा बैराज से लेकर बिठूर, शिवराजपुर व चौबेपुर क्षेत्र में घना जंगल है. जहां जंगली सुअर, नीलगाय समेत अन्य वन्यजीव प्राकृतिक रूप से रहते हैं. तेंदुआ भी पिछले कई सालों से शहर के इन क्षेत्रों में चहलकदमी करते हुए दिखता रहा है. ऐसे में वन विभाग के अफसरों का कहना है कि उसका परिवार अगर बस गया तो जंगलों में उन्हें रेस्क्यू करने का कोई मतलब नहीं है. अगर तेंदुआ शहर की सीमा में आता है तो उसे फौरन पकड़ लेंगे.

ये भी पढ़ेंः हेलो, मैं पतंजलि योगपीठ रजिस्ट्रेशन काउंटर से बोल रहा हूं, सुनते ही जज साहब हो गए साइबर ठगी का शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.