कानपुर: किदवई नगर थाने से चंद कदम की दूरी पर दवा व्यापारी के घर से चोरों ने 25 हजार नकदी समेत लैपटॉप पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी दवा व्यापारी को हुई तो उसके होश उड़ गए. दवा व्यापारी ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक लाल कॉलोनी निवासी श्यामवीर सिंह दवा व्यापारी हैं. वह देर रात 1: 00 बजे रोज की तरह दरवाजे बंद कर सोने चले गए. इसके बाद छत के पीछे रास्ते से चोर घर में घुस आए और मौका मिलते ही 25000 नकद और बैग में रखे दो लैपटॉप चोरी कर फरार हो गए. जब सुबह श्यामवीर ने काम करने के लिये लैपटॉप खोजना शुरू किया तो उनको लैपटॉप नहीं मिले. इसके बाद पूरे घर में लैपटॉप की तलाश की लेकिन नहीं मिला.
श्यामवीर को कुछ आशंका हुई और वो छत पर गए. देखा तो जरूरी कागजात छत पर बिखरे हुए पड़े थे. इसके बाद श्यामवीर को शक हुआ कि घर में चोरी हुई है. घर में आने का रास्ता मकान के पीछे से ही है. श्यामवीर ने उसके यहां काम करने वाले लेबरों पर शक जताते हुए किदवई नगर थाने में तहरीर दी, जिसमें 25000₹ और दो लैपटॉप चोरी होने की बात कही गई.
श्यामवीर का कहना है उसके यहां काम करने वाले लेबरों का ही ज्यादा आना जाना होता है. श्यामवीर ने अपने लेबर्स पर चोरी की आशंका व्यक्त की. वहीं पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि एक लेबर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.