ETV Bharat / state

दिल्ली और बेंगलुरु की तर्ज पर नए टर्मिनल भवन के पास शुरू होगी लैंडस्केप परियोजना - कानपुर कमिश्नर राजशेखर

कानपुर के चकेरी स्थित नए टर्मिनल भवन में दिल्ली व बेंगलुरु की तर्ज पर लैंडस्केप परियोजना शुरू होगी. कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने चकेरी स्थित न्यू टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.

कमिश्नर डॉ. राजशेखर
कमिश्नर डॉ. राजशेखर
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 8:12 AM IST

कानपुर: शहर के चकेरी स्थित नए टर्मिनल भवन में प्रवेश के दोनों ओर 500 मीटर की दूरी पर दिल्ली और बेंगलुरु की तर्ज पर जल्द लैंडस्केप परियोजना शुरू होगी. मंगलवार को कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने नए टर्मिनल भवन में हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया. अफसरों ने उन्हें बताया कि 97 फीसदी काम पूरा हो चुका है. मंडलायुक्त राजशेखर ने कहा कि टर्मिनल भवन की ओर आने वाली सड़क के किनारे भूमि पर 1500 बड़े और 3000 सजावटी पौधे रोपित किए जाएं. इसके अलावा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अफसर यह भी सुनिश्चित कर लें कि यहां पर सीआइएसएफ या राज्य सुरक्षा के जो जवान तैनात होंगे, उन्हें समय से सूचित कर दें.

मंडलायुक्त राजशेखर ने डीएम को आदेश दिए कि हर हफ्ते नए टर्मिनल भवन में होने वाले कार्यों की समीक्षा करें. इसके साथ ही जब कमिश्नर ने लिंक रोड निर्माण स्थल का दौरा किया तो पाया कि 70 फीसदी ही काम हुआ है. ऐसे में अफसरों से कहा कि लिंक रोड निर्माण कार्य को भी तेजी से कराएं. वहीं, जब उन्हें मालूम हुआ कि 2.4 किमी लंबाई में स्ट्रीट लाइट का काम देर से स्वीकृत हुआ तो उन्होंने इस काम को फरवरी 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए. इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी, एडीएम एलए सत्येंद्र, निदेशक हवाई अड्डा संजय, चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी राज, अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी सहित कई अन्य अफसर मौजूद रहे.

कानपुर: शहर के चकेरी स्थित नए टर्मिनल भवन में प्रवेश के दोनों ओर 500 मीटर की दूरी पर दिल्ली और बेंगलुरु की तर्ज पर जल्द लैंडस्केप परियोजना शुरू होगी. मंगलवार को कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने नए टर्मिनल भवन में हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया. अफसरों ने उन्हें बताया कि 97 फीसदी काम पूरा हो चुका है. मंडलायुक्त राजशेखर ने कहा कि टर्मिनल भवन की ओर आने वाली सड़क के किनारे भूमि पर 1500 बड़े और 3000 सजावटी पौधे रोपित किए जाएं. इसके अलावा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अफसर यह भी सुनिश्चित कर लें कि यहां पर सीआइएसएफ या राज्य सुरक्षा के जो जवान तैनात होंगे, उन्हें समय से सूचित कर दें.

मंडलायुक्त राजशेखर ने डीएम को आदेश दिए कि हर हफ्ते नए टर्मिनल भवन में होने वाले कार्यों की समीक्षा करें. इसके साथ ही जब कमिश्नर ने लिंक रोड निर्माण स्थल का दौरा किया तो पाया कि 70 फीसदी ही काम हुआ है. ऐसे में अफसरों से कहा कि लिंक रोड निर्माण कार्य को भी तेजी से कराएं. वहीं, जब उन्हें मालूम हुआ कि 2.4 किमी लंबाई में स्ट्रीट लाइट का काम देर से स्वीकृत हुआ तो उन्होंने इस काम को फरवरी 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए. इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी, एडीएम एलए सत्येंद्र, निदेशक हवाई अड्डा संजय, चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी राज, अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी सहित कई अन्य अफसर मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: 16 दिसंबर से गो एयरवेज शुरू करेगा 4 नई उड़ानें, चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से मिलेगी सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.