कानपुर: लॉकडाउन के दौरान गोविंद नगर में एक मकान मालिक की दबंगई देखने को मिल रही है. वह मकान में रह रहे लोगों से जबरन किराया वसूल कर रहा है. साथ ही धमकी दे रहा है कि बिजली और पानी का बिल भरो, वरना घर से बाहर निकल जाओ.
गोविंद नगर में रहने वाले कुछ युवक किराए के मकान पर रह कर नौकरी कर रहे हैं. लॉकडाउन होने की वजह से वे अपने शहर नहीं जा पाए और यहीं रहकर अपना जीवन-यापन कर रहे थे. शनिवार को मकान मालिक द्वारा युवकों की रहने वाली जगह की बिजली और पानी की सप्लाई बंद कर दी गई. साथ ही नलों की टोटियां भी काट दी गईं.
वहीं पीड़ित जब स्थानीय पुलिस चौकी पहुंचे तो वहां से उन्हें भगा दिया गया. पीड़ितों के अनुसार एफआईआर देने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. क्षेत्र में रहने वाले समाजसेवी गुंजन मिश्रा ने पीड़ित छात्रों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि 11 लड़के काफी दिनों से यहां रहे हैं. इनका मकान मालिक इन्हें धमका रहा है.
कानपुर: हैलट के डॉक्टरों का डांस वीडियो वायरल, जमकर हो रही तारीफ
गुंजन मिश्रा ने बताया कि मकान मालिक ने घर की बिजली काट दी है. साथ ही नल की टोटियों को भी काट दिया है. पानी न होने की वजह से ये लड़के कोई काम नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मकान मालिक ने छात्रों से मोबाइल जमा कर किराया देने के लिए भी कहा है.