ETV Bharat / state

निर्यातकों की हर समस्या होगी दूर, ईसीजीसी देगा सुरक्षा - कानपुर में निर्यातक सम्मेलन का कार्यक्रम

कानपुर शहर में गुरुवार को निर्यातक सम्मेलन का कार्यक्रम (exporters conference program in Kanpur) आयोजित किया गया. यह आयोजन लघु उद्योग भारती (Laghu Udyog Bharati) की ओर से किया गया. इस कार्यक्रम में निर्यातकों की हर समस्याओं पर चर्चा की गई.

Etv Bharat
निर्यातक सम्मेलन का कार्यक्रम
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 9:47 PM IST

कानपुर: निर्यातकों को किसी तरह की समस्या न हो और जिन चुनौतियों का उन्हें सामना करना पड़ता है, उनका वह डटकर मुकाबला कर सकें, इस मकसद के साथ ही कानपुर शहर के एक निजी होटल में गुरुवार को लघु उद्योग भारती (Laghu Udyog Bharati) की ओर से निर्यातक सम्मेलन का कार्यक्रम (exporters conference program in Kanpur) आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यूपीसीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेम प्रकाश मीना ने मौजूद निर्यातकों और उद्यमियों से कहा कि वह निडर होकर निर्यात करें. उन्हें किसी तरह की दिक्क्त नहीं होने देंगे. उन्होंने उद्यमियों से कहा कि अगर कोई उद्यमी अपना उद्यम स्थापित करना चाहता है, तो वह जमीन के संबंध में यूपीसीडा आकर आवेदन कर सकता है.

ईसीजीसी लिमिटेड के शाखा प्रबंधक धनंजय झा ने मौजूद उद्यमियों और निर्यातकों से कहा कि अपना कारोबार या निर्यात करने से पहले संबंधित खरीदार की पूरी जानकारी जरूर कर लें. इसके साथ ही जिस देश के साथ अपना व्यापार या कारोबार शुरू कर रहे हैं, उसका रिस्क कवर भी जांच लें. उन्होंने कहा कि ईसीजीसी की ओर से हर निर्यातक और कारोबारी को सुरक्षा की पूरी जानकारी हर समय मुहैया कराई जाएगी.

ईटीवी से बातचीत करते लघु उद्योग भारती के संभाग अध्यक्ष अमन घई और लघु उद्योग भारती के संयोजक लाडली प्रसाद

यह भी पढ़ें: कानपुर में पकड़ा गया लाखों का फर्जी बिल तैयार करने वाला मीटर रीडर, FIR दर्ज

लघु उद्योग भारती के संभाग अध्यक्ष अमन घई ने इस बारे में बताया कि शहर व आसपास के अन्य जिलों के जो उद्यमी हैं, वह अधिक से अधिक कारोबार कर सकें, इस उद्देश्य के साथ ही निर्यातक सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित कराया गया. वहीं, लघु उद्योग भारती के संयोजक लाडली प्रसाद ने कहा कि पीएम और सीएम का निर्यात पर बहुत अधिक भरोसा है. देश में निर्यात का लक्ष्य एक ट्रिलियन डालर तक पहुंचे, इसके लिए उद्यमियों को सारी जानकारियां दी गईं. उद्यमियों को नई जानकारियां दी गईं. लघु उद्योग भारती हर उद्यमी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.

यह भी पढ़ें: श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा, कानपुर में ट्रैफिक समस्या अहम

कानपुर: निर्यातकों को किसी तरह की समस्या न हो और जिन चुनौतियों का उन्हें सामना करना पड़ता है, उनका वह डटकर मुकाबला कर सकें, इस मकसद के साथ ही कानपुर शहर के एक निजी होटल में गुरुवार को लघु उद्योग भारती (Laghu Udyog Bharati) की ओर से निर्यातक सम्मेलन का कार्यक्रम (exporters conference program in Kanpur) आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यूपीसीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेम प्रकाश मीना ने मौजूद निर्यातकों और उद्यमियों से कहा कि वह निडर होकर निर्यात करें. उन्हें किसी तरह की दिक्क्त नहीं होने देंगे. उन्होंने उद्यमियों से कहा कि अगर कोई उद्यमी अपना उद्यम स्थापित करना चाहता है, तो वह जमीन के संबंध में यूपीसीडा आकर आवेदन कर सकता है.

ईसीजीसी लिमिटेड के शाखा प्रबंधक धनंजय झा ने मौजूद उद्यमियों और निर्यातकों से कहा कि अपना कारोबार या निर्यात करने से पहले संबंधित खरीदार की पूरी जानकारी जरूर कर लें. इसके साथ ही जिस देश के साथ अपना व्यापार या कारोबार शुरू कर रहे हैं, उसका रिस्क कवर भी जांच लें. उन्होंने कहा कि ईसीजीसी की ओर से हर निर्यातक और कारोबारी को सुरक्षा की पूरी जानकारी हर समय मुहैया कराई जाएगी.

ईटीवी से बातचीत करते लघु उद्योग भारती के संभाग अध्यक्ष अमन घई और लघु उद्योग भारती के संयोजक लाडली प्रसाद

यह भी पढ़ें: कानपुर में पकड़ा गया लाखों का फर्जी बिल तैयार करने वाला मीटर रीडर, FIR दर्ज

लघु उद्योग भारती के संभाग अध्यक्ष अमन घई ने इस बारे में बताया कि शहर व आसपास के अन्य जिलों के जो उद्यमी हैं, वह अधिक से अधिक कारोबार कर सकें, इस उद्देश्य के साथ ही निर्यातक सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित कराया गया. वहीं, लघु उद्योग भारती के संयोजक लाडली प्रसाद ने कहा कि पीएम और सीएम का निर्यात पर बहुत अधिक भरोसा है. देश में निर्यात का लक्ष्य एक ट्रिलियन डालर तक पहुंचे, इसके लिए उद्यमियों को सारी जानकारियां दी गईं. उद्यमियों को नई जानकारियां दी गईं. लघु उद्योग भारती हर उद्यमी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.

यह भी पढ़ें: श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा, कानपुर में ट्रैफिक समस्या अहम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.