कानपुर: मध्य प्रदेश में काम करने वाले सैकड़ों मजदूर पैदल चलते हुए रविवार की सुबह कानपुर के जाजमऊ चेकपोस्ट पहुंचे, जहां उन्हें रोक दिया गया. इस पर मजदूरों ने हंगामा शुरू करते हुए कानपुर-लखनऊ हाईवे को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को शांत कराते हुए महाराजपुर वापस भेज दिया.
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन जारी है. इस दौरान सबसे अधिक परेशानी दूसरे जिलों में फंसे हुए मजदूरों को हो रही है. रविवार को मध्य प्रदेश में काम करने वाले सैकड़ों मजदूर पैदल चलते हुए कानपुर के महाराजपुर पहुंचे, जहां उन्हें रोका गया. इसके बाद सैकड़ों की भीड़ रविवार की सुबह जाजमऊ चेकपोस्ट पहुंच गई. सीमाएं सील होने की वजह से उन्हें रोक दिया गया, जिसके बाद मजदूरों ने हंगामा शुरू करते हुए कानपुर-लखनऊ हाईवे को जाम कर दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराते हुए ट्रकों में बैठाकर वापस महाराजपुर भेज दिया. लोगों का कहना है कि उन्हें कई दिनों से खाना नहीं मिला है. वे भूखे हैं और पैदल ही अपने गांव की तरफ जा रहे हैं, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- दबंग मकान मालिक ने बिजली-पानी की सप्लाई की बंद, कहा- 'मोबाइल बेच कर भरो बिल'