ETV Bharat / state

कानपुर में कुशाग्र मर्डर केस, हत्यारों की पुलिस रिमांड पर बहस आज - Kanpur Police will recreate crime scene

कानपुर में कुशाग्र मर्डर केस (Kushagra murder case in Kanpur) में पुलिस ने हत्यारों की रिमांड मांगी है. इस पर आज बहस होगी. डीसीपी और जेसीपी लॉ एंड आर्डर ने कहा कि रिमांड पर लेने के बाद कई और तथ्य आएंगे सामने. पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat Kushagra murder case in Kanpur कानपुर में कुशाग्र मर्डर केस Kanpur Police will recreate crime scene पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 9:35 AM IST

Updated : Nov 4, 2023, 10:48 AM IST

कानपुर: शहर के साड़ी कारोबारी मनीष कानोडिया के बेटे कुशाग्र की मौत के मामले में पुलिस ने सभी हत्यारों की रिमांड के लिए आवेदन किया है. इस पर आज बहस होगी. इस मामले की गहनात से जांच कर रहे डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार व जेसीपी लॉ एंड आर्डर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है, कि रिमांड मिलने पर सभी आरोपियों से अलग ढंग से पूछताछ की जाएगी.

कानपुर में कुशाग्र मर्डर केस को लेकर पुलिस क्राइम सीन क्रिएट करेगी
कानपुर में कुशाग्र मर्डर केस को लेकर पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी

उम्मीद है, घटना से जुड़े कुछ नए तथ्य सामने आ सकते हैं. जिससे पुलिस इस घटना की केस डायरी को और मजबूत करेगी. पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों का यह भी प्लान है कि सभी आरोपियों के साथ क्राइम सीन को दोबारा क्रिएट (Kanpur Police will recreate crime scene) किया जाए. सबसे मुख्य बात यह भी है, कि पुलिस के आला अफसर इस बात को जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इस हत्याकांड में कुछ और लोग भी शामिल हैं क्या?

हत्या की मुख्य वजह फिरौती: पुलिस आयुक्त डा.आरके स्वर्णकार का कहना है, कि घटना होने के 10 घंटे बाद तक तो यही लगा था, कि कुशाग्र और रचिता के बीच बातचीत होती थी, जिससे प्रभात चिढ़ गया था और फिर उसने हत्या कर दी. मगर, जिस तरह से अन्य साक्ष्य सामने आए, उससे स्पष्ट हो गया कि कुशाग्र की हत्या फिरौती के लिए की गई. अब, रिमांड मिलने के बाद कुछ और कारण भी पता लग सकते हैं.

सालों तक चोरी की बाइक चलाता रहा प्रभात: डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया, कि प्रभात शातिर अपराधी है. प्रभात के घर से पुलिस ने एक बाइक बरामद की है. जो सात सालों पहले चोरी हो गई थी. अब, पुलिस के अफसरों को शक है कि प्रभात के संबंध कई अन्य अपराधियों से भी होंगे. जिनका इस हत्याकांड (Kushagra murder case in Kanpur) में हाथ हो सकता है. इसलिए प्रभात के मोबाइल नंबरों की गंभीरता से जांच के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- पूर्व बीजेपी सांसद के बेटे की मौत पर कांग्रेस नेता अजय राय ने PGI पर उठाए सवाल, पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले-जांच के बाद होगी कार्रवाई

कानपुर: शहर के साड़ी कारोबारी मनीष कानोडिया के बेटे कुशाग्र की मौत के मामले में पुलिस ने सभी हत्यारों की रिमांड के लिए आवेदन किया है. इस पर आज बहस होगी. इस मामले की गहनात से जांच कर रहे डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार व जेसीपी लॉ एंड आर्डर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है, कि रिमांड मिलने पर सभी आरोपियों से अलग ढंग से पूछताछ की जाएगी.

कानपुर में कुशाग्र मर्डर केस को लेकर पुलिस क्राइम सीन क्रिएट करेगी
कानपुर में कुशाग्र मर्डर केस को लेकर पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी

उम्मीद है, घटना से जुड़े कुछ नए तथ्य सामने आ सकते हैं. जिससे पुलिस इस घटना की केस डायरी को और मजबूत करेगी. पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों का यह भी प्लान है कि सभी आरोपियों के साथ क्राइम सीन को दोबारा क्रिएट (Kanpur Police will recreate crime scene) किया जाए. सबसे मुख्य बात यह भी है, कि पुलिस के आला अफसर इस बात को जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इस हत्याकांड में कुछ और लोग भी शामिल हैं क्या?

हत्या की मुख्य वजह फिरौती: पुलिस आयुक्त डा.आरके स्वर्णकार का कहना है, कि घटना होने के 10 घंटे बाद तक तो यही लगा था, कि कुशाग्र और रचिता के बीच बातचीत होती थी, जिससे प्रभात चिढ़ गया था और फिर उसने हत्या कर दी. मगर, जिस तरह से अन्य साक्ष्य सामने आए, उससे स्पष्ट हो गया कि कुशाग्र की हत्या फिरौती के लिए की गई. अब, रिमांड मिलने के बाद कुछ और कारण भी पता लग सकते हैं.

सालों तक चोरी की बाइक चलाता रहा प्रभात: डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया, कि प्रभात शातिर अपराधी है. प्रभात के घर से पुलिस ने एक बाइक बरामद की है. जो सात सालों पहले चोरी हो गई थी. अब, पुलिस के अफसरों को शक है कि प्रभात के संबंध कई अन्य अपराधियों से भी होंगे. जिनका इस हत्याकांड (Kushagra murder case in Kanpur) में हाथ हो सकता है. इसलिए प्रभात के मोबाइल नंबरों की गंभीरता से जांच के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- पूर्व बीजेपी सांसद के बेटे की मौत पर कांग्रेस नेता अजय राय ने PGI पर उठाए सवाल, पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले-जांच के बाद होगी कार्रवाई

Last Updated : Nov 4, 2023, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.