कानपुर: रायपुरवा स्थित साड़ी कारोबारी मनीष कानोडिया के बेटे कुशाग्र का अपहरण करने के बाद मर्डर कर दिया गया था. बुधवार को जहां कुशाग्र के पितासे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी समेत अन्य दिग्गजों ने मिलकर ढांढस बंधाया था. वहीं, वहीं गुरुवार को सपा विधायक अमिताभ बाजपेई व मो. हसन रुमी भी उनके घर पहुंचे. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने फोन पर कुशाग्र के चाचा सुमित कानोडिया से अखिलेश यादव को से बात कराई. पूर्व सीएम ने कहा कि 'हम इस मामले को लेकर बहुत अधिक आहत हैं. जल्द ही आप सभी से मिलने घर आएंगे. पूरी समाजवादी पार्टी परिवार के साथ है. सपा द्वारा परिवार की हरसंभव मदद होगी'.
कारोबारी के घर आने वाले लोगों का लगा रहा तांताः विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा, कि जल्द से जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाग्र के परिजनों से मिलेंगे. वहीं, गुरुवार को साड़ी कारोबारी से मिलने वालों का तांता लगा रहा. पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी समेत कई अधिवक्ताओं ने भी साड़ी कारोबारी को मदद का आश्वासन दिया. इसके अलावा कई कारोबारी भी कुशाग्र के घर पहुंचे. वहीं, देर शाम को कारोबारियों ने शहर में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि देते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की.
जो लेटर फेंका गया था, उसकी हैंडराइटिंग का होगा मिलान: कुशाग्र के घर पर हत्यारे प्रभात के दोस्त शिवा ने जो लेटर फेंका था, अब पुलिस उसके हैंडराइटिंग का मिलान कराएगी. पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि अभी इस हत्याकांड में कई राज बहुत अधिक उलझाऊ हैं. इस गुत्थी को सुलझाने में कुछ और साक्ष्यों की जरूरत है. इसके बाद इस मामले का ठीक से पर्दाफाश हो सकेगा. रायपुरवा थाना प्रभारी अंकिता वर्मा का कहना है कि लेटर को संभालकर रखा गया है. जल्द ही इसे मिलान के लिए भेजा जाएगा.