कानपुर : महामहिम राष्ट्रपति के शहर आगमन के दौरान स्मार्ट कार्ड का वितरण होगा. इसके लिए कानपुर स्मार्ट कार्ड लिमिटेड ने स्मार्ट कार्ड तैयार कर कानपुर वासियों को निशुल्क देने की तैयारी कर ली है. इन कार्डों से सरकारी विभागों में टैक्स जमा करने की सुविधा मिलेगी. बाद में सिटी बसों, शॉपिंग मॉल, नर्सिंग होम्स और टॉकीज में टिकट आदि की सुविधाएं भी मिलेंगी. इस स्मार्ट कार्ड को स्मार्ट सिटी के स्मार्ट पेमेंट मोड की तरह देखा जा रहा है.
केएससीएल ने स्मार्ट सिटी में शहरवासियों के लिए स्मार्ट कार्ड से विभिन्न सुविधाएं देने की योजना बनाई है. कानपुर महानगर के नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि एचडीएफसी बैंक के माध्यम से 7000 स्मार्ट कार्ड तैयार कराए गए हैं. एटीएम कार्ड की तरह इस को तैयार किया गया है, जो कि शहरवासियों को निशुल्क मिलेगा.
फिलहाल एचडीएफसी बैंक से रिचार्ज होगा. बाद में यह साइबर कैफे और नगर निगम के सुविधा केंद्रों से भी रिचार्ज होगा. स्मार्ट कार्ड का प्रयोग बिल्कुल डेबिट कार्ड की तरह होगा. इससे गृह कर, जल कर, सीवर शुल्क बिजली का बिल सहित उन सभी विभागों में पैसा जमा कराने की सुविधा मिलेगी, जहां कैश जमा होता है.