कानपुर: जिले के थाना बर्रा अंतर्गत बर्रा आठ स्थित सरकारी गल्ले की दुकान से लोगों को तीन माह से चना नहीं वितरित किया गया. लोगों का कहना है कि चना खरीदने के लिए कोटेदार की दुकान के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही.
महानगर में कोटेदार कार्ड धारकों को परेशान कर रहे हैं. पात्रों को गेंहू चावल तो मिल रहा है, लेकिन चना के लिए टाल दिया जाता है. लोगों का आरोप है कि कोटेदार कभी गेहूं कम देता है तो कभी चावल कम देता है. इसके अलावा कभी-कभी अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन समय पर नहीं मिलता है. बर्रा आठ की निवासी मिनी द्विवेदी ने बताया कि लॉकडाउन से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सभी को गेहूं चावल के साथ एक किलो चना मुफ्त में दिया जाना है, लेकिन कोटेदार अनुज पिछले तीन माह से सिर्फ गेंहू और चावल ही दे रहा है.
लोगों का आरोप है कि कोटेदार चना देने की बात को टाल देता है. पिछले तीन माह से चना नहीं मिला है. पीयूष कुमार ने बताया कि अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन का वितरण नहीं किया गया. इस वजह से वह बाहर से खरीदते हैं. वहीं मामले में डीएसओ अखिलेश श्रीवास्तव का कहना है कि इस बारे में जिला आपूर्ति निरीक्षक से जानकारी करेंगे. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.