कानपुर: कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट चलने से कानपुर शहर देश के करीब हर प्रमुख शहर से जुड़ गया है. नए साल में कोलकाता और बेंगलुरु की सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है.
इन शहरों की कनेक्टिविटी मिलेगी
कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से कोलकाता की सीधी फ्लाइट शुरू होने से कानपुर से उड़ान भरने वालों को कोलकाता से कनेक्टिंग फ्लाइट मिलेगी. इनमें रांची, जमशेदपुर, धनबाद, अगरतला, भुवनेश्वर, सिलिगुड़ी और राउरकेला एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी हो जाएगी. जबकि बेंगलुरु से सीधी उड़ान होने पर कानपुर के यात्री अब चेन्नई, कालीकट, कोयंबटूर, तिरुचिरापल्ली, तिरुपति, हुबली ,मैसूर, मंगलौर ,गुलबर्ग आदि एयरपोर्ट पर आसानी से आ जा सकेंगे. अभी इन शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट नहीं है.
यात्रियों को यहां की कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा
कानपुर से दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई इंटरनेशनल हवाई अड्डे से देश के लगभग हर शहर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट हैं. इसमें विमान कंपनी से एक बार टिकट खरीदकर एक स्टॉपेज के बाद आने-जाने की सुविधा है. अभी कानपुर से उड़ान भरने वालों को लेह, चेन्नई ,गोवा ,जबलपुर,पटना, जम्मू ,जयपुर, हैदराबाद, देहरादून, कोलकाता, बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे, अजमेर, अमृतसर एयरपोर्ट से कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा है.
जानकारी देते हुए एयरपोर्ट के डायरेक्टर बीके झा ने बताया कि कानपुर से दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई से कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा जारी है. वहीं कोलकाता और बेंगलुरु की फ्लाइट को अनुमति दी जा चुकी है. इनके शुरू होने पर कई और शहरों के लिए एक स्टॉपेज वाली कनेक्टिंग फ्लाइट मिलने लगेगी.