ETV Bharat / state

कानपुर में ड्रोन से पकड़े जाएंगे कटियाबाज, केस्को ने बिजलीघर पर किया डेमो - 600 MW power consumption in Kanpur

कानपुर केस्कों के अधिकारियों ने ड्रोन सिस्टम का सफल परिक्षण कर लिया है. बुधवार को अधिकारी इसकी मदद से घनी आबादी वाले इलाकों में कटियाबाजों की तलाश करेंगे.

Electricity thieves will be caught by drone
Electricity thieves will be caught by drone
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 10:35 PM IST


कानपुर: पिछले कई दिनों से सूबे की राजधानी लखनऊ से ऐसे मामले सामने आए थे, जहां ड्रोन कैमरे में बिजली की चोरी करने वाले चोर दिख रहे थे. अब कानपुर केस्को के अधिकारी और कर्मी शहर में बिजली चोरी करने लोगों को ड्रोन कैमरों की सहायता से पकड़ने की कोशिश करेंगे.

कानपुर केस्को के अधिकारियों ने बुधवार को ड्रोन सिस्टम को मंगा लिया. इसका परीक्षण बिजलीघर और केस्को मुख्यालय की छतों पर किया गया. इस दौरान अधिकारियों को सटीक फुटेज और वीडियो मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार से केस्को की विजिलेंस टीमें घर-घर जाकर छापा मारेगी. इसके अलावा घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन की मदद से कटियाबाजों की तलाश की जाएगी. केस्को के मीडिया प्रभारी ललित कृष्णा ने बताया कि शहर में बिजली चोरी करने वालों को ड्रोन कैमरे की मदद से पकड़ने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही विजिलेंस टीमें छापा मारकर मीटर चेक करेगी.

एक ओर जहां दिनों दिन गर्मी में पारे का ग्राफ 42 डिग्री से भी ऊपर जा रहा है. वहीं रात का तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. इतनी गर्मी में कूलर और एसी सब फेल हैं. ऊपर से लाइट कट जाने पर आमजन का जीना मुश्किल हो जाता है. शहर के सर्वोदय नगर सबस्टेशन पर बिजली कटने पर मंगलवार की देर रात लोगों ने जमकर हंगामा किया था. जबकि आंधी व तेज हवाओं के चलते आए दिन शहर के तमाम इलाके पूरी तरह से अंधेरे में दिखते हैं. यहां लाखों की आबादी बिजली से बुरी तरह त्रस्त है. केस्को एमडी लगातार अधीनस्थ अधिकारियों की क्लास भी लगा रहे हैं. लेकिन औसतन एक दिन में 600 मेगावाट बिजली खपत से अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं. इसलिए बिजली चोर को पकड़ना अधिकारियों की मजबूर बन गई है.

शहर के घनी आबादी वाली जगह में जाजमऊ, पोखरपुर, रामादेवी, नौबस्ता, यशोदा नगर, बर्रा-7 व बर्रा-8, रविदासपुरम, गंगापुर कालोनी, रावतपुर गांव, आदर्श नगर, मसवानपुर, कल्याणपुर, कर्नलगंज, चमनगंज, बेकनगंज, अफीमकोठी, बारादेवी, शास्त्री नगर और विजय नगर शामिल है. यहां ड्रोन के मदद से बिजली चोरों पर शिकंजा कसा जाएगा.

यह भी पढ़ें- यूपी में लचर है बिजली की आपूर्ति और मांग का हिसाब, इसलिए पीक ऑवर में सिस्टम दे रहा जवाब


कानपुर: पिछले कई दिनों से सूबे की राजधानी लखनऊ से ऐसे मामले सामने आए थे, जहां ड्रोन कैमरे में बिजली की चोरी करने वाले चोर दिख रहे थे. अब कानपुर केस्को के अधिकारी और कर्मी शहर में बिजली चोरी करने लोगों को ड्रोन कैमरों की सहायता से पकड़ने की कोशिश करेंगे.

कानपुर केस्को के अधिकारियों ने बुधवार को ड्रोन सिस्टम को मंगा लिया. इसका परीक्षण बिजलीघर और केस्को मुख्यालय की छतों पर किया गया. इस दौरान अधिकारियों को सटीक फुटेज और वीडियो मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार से केस्को की विजिलेंस टीमें घर-घर जाकर छापा मारेगी. इसके अलावा घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन की मदद से कटियाबाजों की तलाश की जाएगी. केस्को के मीडिया प्रभारी ललित कृष्णा ने बताया कि शहर में बिजली चोरी करने वालों को ड्रोन कैमरे की मदद से पकड़ने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही विजिलेंस टीमें छापा मारकर मीटर चेक करेगी.

एक ओर जहां दिनों दिन गर्मी में पारे का ग्राफ 42 डिग्री से भी ऊपर जा रहा है. वहीं रात का तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. इतनी गर्मी में कूलर और एसी सब फेल हैं. ऊपर से लाइट कट जाने पर आमजन का जीना मुश्किल हो जाता है. शहर के सर्वोदय नगर सबस्टेशन पर बिजली कटने पर मंगलवार की देर रात लोगों ने जमकर हंगामा किया था. जबकि आंधी व तेज हवाओं के चलते आए दिन शहर के तमाम इलाके पूरी तरह से अंधेरे में दिखते हैं. यहां लाखों की आबादी बिजली से बुरी तरह त्रस्त है. केस्को एमडी लगातार अधीनस्थ अधिकारियों की क्लास भी लगा रहे हैं. लेकिन औसतन एक दिन में 600 मेगावाट बिजली खपत से अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं. इसलिए बिजली चोर को पकड़ना अधिकारियों की मजबूर बन गई है.

शहर के घनी आबादी वाली जगह में जाजमऊ, पोखरपुर, रामादेवी, नौबस्ता, यशोदा नगर, बर्रा-7 व बर्रा-8, रविदासपुरम, गंगापुर कालोनी, रावतपुर गांव, आदर्श नगर, मसवानपुर, कल्याणपुर, कर्नलगंज, चमनगंज, बेकनगंज, अफीमकोठी, बारादेवी, शास्त्री नगर और विजय नगर शामिल है. यहां ड्रोन के मदद से बिजली चोरों पर शिकंजा कसा जाएगा.

यह भी पढ़ें- यूपी में लचर है बिजली की आपूर्ति और मांग का हिसाब, इसलिए पीक ऑवर में सिस्टम दे रहा जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.