कानपुर: केस्को (कानपुर बिजली विभाग) में तैनात जेई पर कंप्यूटर ऑपेरटर को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पीड़ित युवती का आरोप है कि गर्भवती होने पर एक अस्पताल से उसने गर्भपात भी कराया. इस बीच युवती को पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. विरोध करने पर युवती को जेई ने पर्मानेंट कराने का झांसा दिया. पुलिस ने ऑपरेटर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जेई को गिरफ्तार कर लिया है.
कानपुर साउथ के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि करीब चार साल से दक्षिण के केस्को सब स्टेशन में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर है. वहीं पर उसके साथ जेई धीरज सिंह भी कार्यरत हैं. जेई धीरज सिंह ने पहले उससे दोस्ती की. इसके बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान वह तीन बार गर्भवती भी हुई तो उसका एक निजी अस्पताल में गर्भपात भी कराया गया.
इस बीच उसे पता चला कि जेई पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. युवती ने जब इसका विरोध जताया तो जेई ने सबस्टेशन में ही पर्मानेंट नौकरी देने की बात कह डाली. बर्रा इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि युवती की तहरीर पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपित जेई को गिरफ्तार कर लिया गया है और शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. मामले में एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडे ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. इसी के साथ ही जेई को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः दुबई से फोन पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाला