कानपुरः न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में बाघ में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के बाद जिले के प्राणी उद्यान प्रशासन ने वन्यजीवों की निगरानी बढ़ा दी है. भारतीय केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने एडवाइजरी जारी की है कि कोरोना के मामले सामने आने के साथ ही चिड़ियाघर को 17 मार्च से बंद कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने वन्यजीवों को खाना देने के लिए कर्मचारियों के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
भारतीय केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण सतर्क
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारतीय केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण सतर्क हो गया है. जिले के चिड़ियाघर के वन्य जीवों पर नजर रखने के लिए उनके बाड़ों में 87 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनका नियंत्रण प्रशासनिक भवन से किया जा रहा है. वहीं जरूरत पड़ने पर सीसीटीवी की संख्या बढ़ाई जा सकती है. चिड़ियाघर में वन्यजीवों की देखभाल करने वाले ऑफिस में 107 कर्मचारी हैं, जिनमें जानवरों को खाना देने वाले कर्मचारियों को दस्ताने, सैनिटाइजर, साबुन व मास्क दिए गए हैं.
क्षमता बढ़ाने के लिए वन्यजीवों को दी जा रही दवाइयां
चिड़ियाघर के सहायक निदेशक ने बताया कि, कर्मचारी दस्ताने पहनने के बाद उसे सैनिटाइज करके ही वन जीवों को खाना दे रहे हैं. कोरोना को लेकर पिछले माह ही चिड़िया घर के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजिंग मशीन लगा दी गई थी. मशीन से स्प्रे के बाद ही अधिकारियों व कर्मचारियों को अंदर प्रवेश मिलता है. वहीं चिड़ियाघर के जानवरों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दवाइयां भी दी जा रही हैं.