कानपुर: अगर किसी वजह से आप शहर से बाहर जाकर क्रिसमस या नए साल का जश्न नहीं मना पा रहे हैं तो मायूस मत हों. कानपुुर जू की हरियाली, झील में बैठे विदेशी पक्षियों और शेर, तेंदुआ, नन्हें गैंडा समेत अन्य रंग-बिरंगे वन्यजीवों का दीदार कर क्रिसमस व नए साल को सेलिब्रेट कर सकते हैं. वैसे तो हर सोमवार को वीकऑफ के चलते कानपुर जू बंद रहता है मगर, क्रिसमस यानी 25 दिंसबर और नए साल यानी एक जनवरी 2024 को सोमवार होने के चलते कानपुर जू के प्रशासनिक अफसरों ने चिड़ियाघर के दरवाजे आमजन के लिए खोलने का फैसला किया है. जू निदेशक केके सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उक्त दोनों दिवसों पर दर्शक परिवार के साथ जू घूमने आएं. हम उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
जू के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि अगर पिछले सालों का रिकार्ड देखा जाए तो हजारों की संख्या में दर्शक क्रिसमस और जू घूमने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि केवल कोरोना महामारी के दौर में ही दर्शक संख्या बहुत कम हो गई थी. वहीं, जैसे-जैसे कानपुर जू में एडवेंचर स्पोर्ट्स, जंगल सफारी, वॉक इन एवियरी जैसी सुविधाओं का इजाफा हुआ है, वैसे-वैसे दर्शकों की संख्या भी बढ़ रही है. दर्शकों को किसी तरह की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े, इसके लिए स्टाफ ने सारे प्रबंध कर लिए हैं.
टिकट दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा: कानपुर जू के निदेशक केके सिंह ने बताया कि मौका जरूर क्रिसमस और नए साल का होगा, मगर जू की टिकट दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा, जो टिकट दरें सामान्य दिनों में रहती हैं, वहीं दरें लागू रहेंगी.
ये भी पढ़ेंः बृजभूषण सिंह बोले- पहलवानों के आंदोलन के पीछे कांग्रेस और टुकड़े टुकड़े गैंग का हाथ, कुश्ती चैंपियनशिप का किया ऐलान