कानपुरः शहर की पहचान चमड़ा उद्योग इन दिनों बड़े संकट से जूझ रहा है. कोरोना काल के कारण पहले बंदी फिर बाजार में मांग की कमी जैसी समस्याओं से जूझने वाले इस उद्योग की मदद के लिए सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं. चर्म उद्योग के निर्यात को बढ़ावा देने का सरकार प्रयास कर रही है. इसी के मद्देनजर इंटरनेशनल टेस्टिंग लैब का शनिवार को उद्घाटन करने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंचीं. इस मौके पर आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता भी उन्होंने की.
होटल लैंडमार्क में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कानपुर का चमड़ा उद्योग काफी बड़ा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बने रहने के लिए इस उद्योग को गुणवत्ता बनाए रखने की जरूरत है. उन्होंने उम्मीद जताई की कि अंतरराष्ट्रीय परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना से बेहतर प्रयोग और परीक्षण होंगे. उन्होंने कहा कि सेंटर लेदर रिसर्च इंस्टीट्यूट और कानपुर लेदर क्लस्टर ने मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रयोगशाला स्थापित की है. इससे उत्पादों की टेंस्टिंग में काफी सुविधा मिलेगी. उन्होंने निर्यात बढ़ाने पर भी जोर दिया. इस मौके पर चर्म संगठन के पदाधिकारी और टेनरी मालिक भी मौजूद रहे. चर्म उद्यमियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए. उन्होंने कहा कि चमड़ा उद्योग को बढ़ाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या कैंट के नाम से जाना जाएगा फैजाबाद रेलवे जंक्शन: सीएम योगी
इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुईं. जब उनसे प्रियंका गांधी के द्वारा यूपी के आगामी चुनाव में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की यही खूबी है कि हर व्यक्ति को जनता के बीच अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है. जनता उस व्यक्ति पर कितना विश्वास करती है यह तो चुनाव परिणाम में ही पता चलता है. प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस की बड़ी नेता हैं. वह उत्तर प्रदेश में संघर्ष कर रही है इसमें कोई नई बात नहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि अपना दल और भाजपा यूपी में दोबारा सरकार बनाने जा रहीं हैं.