कानपुर: कौन कहता है, आसमां में सुराख नहीं होता है, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों... यह पंक्तियां कानपुर की बेटी सृजन अग्रवाल के ऊपर सटीक बैठती है. डॉ. आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में अंतिम वर्ष की छात्रा सृजन अग्रवाल को माइक्रोसाफ्ट कंपनी की ओर से 50 लाख रुपये सालाना पैकेज की नौकरी (सीटीसी) की नौकरी मिली है. सृजन का चयन ऑफ कैम्पस हुआ है. चयन से सृजन के परिवार में अब खुशियों की बहार छा गई है.
2024 से कंपनी ज्वाइन करेंगीः सृजन ने बताया कि वह जुलाई 2024 से कंपनी ज्वाइन करेंगी. फिलहाल उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी. हाथरस के रामचंद्र अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज से 10वीं व 12वीं की पढ़ाई पूरी करने वाली सृजन ने साल 2020 में एआईटीएच में दाखिला लिया था. सृजन ने बताया कि वह चाहती थी कि सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में जॉब मिले. अब, उनका चयन माइक्रोसॉफ्ट जैसी नामचीन कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर इंजीनियर के पद पर हुआ है. सृजन के चयन पर संस्थान की निदेशक डा.रचना अस्थाना समेत अन्य फैकल्टी मेम्बर्स ने उन्हें बधाई दी.
इसे भी पढ़ें-Watch Video: जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे... गीत पर झूमीं महापौर
असफलता से मायूस न हों: सृजन ने बताया कि जब वह सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थीं तभी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की ओर से माइक्रोसॉफ्ट इंगेज प्रोग्राम आयोजित हुआ था, जिससे वह जुड़ गई थीं. फिर उन्होंने थर्ड ईयर में इसी कंपनी की इंटर्नशिप की. अंतिम वर्ष की पढ़ाई पूरी होने से पहले उन्हें माइक्रोसॉफ्ट की ओर से नौकरी मिल गई है. यह उनका प्री-प्लेसमेंट ऑफर है. सृजन के पिता दीपक अग्रवाल जहां प्राइवेट नौकरी करते हैं, वहीं मां चंचल अग्रवाल गृहणी हैं. पूरा परिवार कानपुर के विकास नगर में रहता है. सृजन ने बताया कि ऐसे छात्र जो अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं, उन्हें निरंतर नौकरी के लिए प्रयास करने चाहिए. साथ ही अगर शुरुआती दौर में असफलता मिलती है तो भी निराश होने की जरूरत नहीं है. धैर्य और परिश्रम से एक दिन सफलता जरूर मिलती है.