कानपुर: जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के परिजनों की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं. सपा विधायक के भाई रिजवान सोलंकी को जहां पुलिस ने कई माह से कानपुर जेल भेज दिया था. तो वहीं, अब मंगलवार को इरफान सोलंकी के चाचा इश्तियाक सोलंकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि बीते दिनों सपा विधायक के चाचा के खिलाफ जाजमऊ थाने में जमीन कब्जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसके बाद से इश्तियाक सोलंकी लगातार फरार था. लेकिन मंगलवार को जब पुलिस को सटीक सूचना मिली तो फौरन ही साक्ष्यों के आधार पर इश्तियाक सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया गया. अब पुलिस इश्तियाक सोलंकी से कई मामलों में पूछताछ करेगी.
इश्तियाक ने उगले राज तो और फंस सकते इरफान: पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि अब इश्तियाक सोलंकी से सपा विधायक इरफान सोलंकी के कारोबार संबंधी रिश्तों को जाना जाएगा. उनसे पूछा जाएगा कि आखिर कैसे वह सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथ उनके हर मामले में साथ देते रहे? यही नहीं. अभी सपा विधायक इरफान सोलंकी पर कई आरोप तय होने हैं. अगर, आरोप तय हो जाएंगे तो इरफान सोलंकी को कोर्ट से सजा सुनाई जा सकती है.
जल्द फिर से होगी पेशी: कुछ दिनों पहले ही सपा विधायक इरफान सोलंकी कानपुर कोर्ट में पेश हुए थे. अब, एक बार फिर से उनकी जल्द पेशी होगी. दरअसल, सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ जाजमऊ निवासी एक महिला ने अपने प्लाट पर आगजनी का आरोप लगाया था. उसके बाद लगातार कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सपा विधायक के खिलाफ 10 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए थे. सपा विधायक के भाई रिजवान पर भी कई मुकदमे हैं. इसी वजह से सपा विधायक इरफान सोलंकी जहां महाराजगंज जेल में हैं, तो वहीं रिजवान कानपुर जेल में बंद है.
यह भी पढ़ें: पेशी पर आए सपा विधायक इरफान बोले, सीएम योगी को उनके जन्मदिन पर बधाई...