कानपुरः जिले के घाटमपुर तहसील के बिधनू थाना क्षेत्र में एक मासूम को स्कूली बस ने रौंद दिया. दलेलपुर गांव में घर के बाहर बच्चा खेल रहा था. इसी दौरान स्कूली बस ने मासूम को टक्कर मारा और बस से कुचलते हुए आगे बढ़ गया. घटना की जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन में मासूम को लेकर बिधनू सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मासूम को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना के दौरान भाग रहे बस चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर को राजकुमार का बेटा सूरज घर के बाहर दरवाजे पर खेल रहा था. तभी स्कूली बच्चों को उतारकर वापस लौट रही वीणा पाणी इंटर कॉलेज की स्कूली बस ने सूरज को टक्कर मारते हुए कुचल दिया. इससे सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, बेटे के रोने की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए और गंभीर हालत में उसे बिधनू सीएचसी में भर्ती करवाया. जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना के दौरान भाग रहे बस चालक उपेंद्र कुमार सिंह को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. इसके बाद सूचना पर पहुंची पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया है. बिधनू थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि बस चालक को हिरासत में लिया गया है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ऑटो और कार की टक्कर में 7 घायल, कैबिनेट मंत्री ने गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल