कानपुर: शहर के बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक युवक का शव मिला. उसकी ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी. युवक रामा नर्सिंग कॉलेज में प्राइवेट कर्मी था. जिस मैदान में युवक का शव मिला, वहां छोटे बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. जब एक बच्चा बॉल उठाने मैदान के एक कोने पर पहुंचा तो वहां मंधना निवासी भैयालाल (25) का रक्तरंजित शव पड़ा था. खून से सना शव देखकर बच्चों ने तुरंत पास के गांव वालों को जानकारी दी. इसके बाद बिठूर थाना क्षेत्र की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. हालांकि, जब एसएचओ ने एसीपी कल्याणपुर को पूरा मामला बताया तो गंभीरता को देखते हुए एसीपी भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. वहीं, भैयालाल की हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
पुलिस के अफसरों को भैयालाल की बॉडी के पास से मोबाइल फोन पड़ा मिला. भैयालाल ने मंगलवार रात में 9:20 बजे आखिरी बार अपनी मां से बात की थी. जबकि, रामा नर्सिंग कॉलेज के अफसरों ने बताया कि वह रोजाना की तरह शाम लगभग 5:15 बजे घर निकल गया था. पुलिस के अधिकारी मान रहे हैं कि जिस तरह से उसकी हत्या की गई, वो खुन्नस में की गई है. इसके अलावा भैयालाल का मौके पर अगर किसी से झगड़ा हुआ था तो उसकी हत्या में कई लोगों का हाथ हो सकता है. इतना ही नहीं, अफसरों को यह यकीन भी है कि वह मोबाइल की मदद से भैयालाल के हत्यारों तक बहुत जल्द पहुंच जाएंगे.
थाना प्रभारी बिठूर अतुल सिंह ने बताया कि जो मोबाइल मिला है, उससे शव की शिनाख्त हो गई है. अब परिजनों से जानकारी ले रहे हैं. जल्द आरोपी सामने होंगे.
यह भी पढ़ें: थार गाड़ी से कुचलकर हुई दो दोस्तों की मौत मामले में बीजेपी नेता पर मुकदमा दर्ज