कानपुर: विश्व भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. भारत में भी कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. साथ ही पीएम मोदी ने देश के लोगों से प्रधानमंत्री राहत कोष या मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना सहयोग करने की अपील की थी. इसी क्रम में कानपुर प्रेस क्लब ने 25 हजार की आर्थिक मदद कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई.
मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 हजार की आर्थिक मदद
कोरोना वायरस की वैश्विक आपदा में पीड़ितों की मदद के लिए कानपुर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 हजार की आर्थिक मदद की. प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी को चेक सौंपा. अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की अगुवाई में पत्रकार जिलाधिकारी के बंगले पर पहुंचे. वहां जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने पत्रकारों के इस जज्बे की प्रशंसा की. इस दौरान डीएम ने कहा कि, पत्रकारों का सहयोग अपने आप में सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: कोरोना के डर से पीएचसी प्रभारी ने सीएमओ को भेजा इस्तीफा, खुद को किया क्वरंटाइन
असहाय लोगों के लिए भोजन का वितरण
महामंत्री कुशाग्र पांडेय, कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेई, उपाध्यक्ष सुनील साहू, नीरज अवस्थी ने बताया कि पत्रकारों की टीम पिछले कई दिनों से महानगर में असहाय लोगों के लिए भोजन का वितरण कर रही हैं. ऐसे परेशान लोगों को कवरेज के दौरान चिन्हित कर मदद पहुंचाई जा रही है. अपने स्तर से मदद के अलावा समाज सेवी संस्थाओं और प्रशासन के संज्ञान में लाकर उन तक मदद पहुंचाने का भी बीड़ा उठाया गया है.