ETV Bharat / state

दो दिन तक कुएं में तड़पती रही मासूम, पुलिस ने किया बरामद - जांच में जुटी कानपुर पुलिस

यूपी के कानपुर में दो दिन से लापता बच्ची का पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि एक युवक ने बच्ची को कुएं में फेंक दिया था. दो दिनों तक बच्ची कुएं में ही पड़ी रही. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दो दिन तक कुएं में तड़पती रही मासूम
दो दिन तक कुएं में तड़पती रही मासूम
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 8:28 PM IST

कानपुरः थाना बिल्हौर के बैड़ीअलीपुर गांव से दो दिनों से लापता चल रही मासूम बच्ची को मंगलवार को पुलिस ने बरामद कर लिया. हैरान करने वाली बात यह है कि दो दिनों तक मासूम कुएं में पड़ी रही और रोती रही. गांव के ही युवक ने मासूम को कुएं में फेंक दिया था. बहरहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है. कुएं से बाहर निकाली गई मासूम की सच्चाई सुनकर सभी लोगों के होश उड़ गए.

बच्ची ने बताई अपबीती.

रहस्मय ढंग से लापता हुई बच्ची
बैड़ीअलीपुर गांव में मंगलवार को ग्रामीण उस वक्त हैरान हो गए. जब 2 दिनों से लापता नौ वर्षीय मासूम बच्ची को पुलिस की टीम ने कुएं से बाहर निकाला. बीस फीट गहरे कुएं के अंदर मासूम दर्द से तड़पती रही. पुलिस ने उसे सकुशल कुएं से बाहर निकालकर पूछताछ की तो सभी ग्रामीण घटना सुन सन्न रह गए. आनन-फानन में पुलिस ने मासूम को सीएचसी में भर्ती कराया है. बच्ची की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है.

आलू बीनते समय हुई थी लापता
किसान की नौ वर्षीय बेटी बीते रविवार की दोपहर खेत में आलू बीनते वक्त लापता हो गई थी. परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर काफी खोजा लेकिन जब उसका पता नहीं लगा तो परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मासूम बच्ची को गांव के ही सत्यम नाम के व्यक्ति ने गुस्से में बच्ची को कुएं में फेंक दिया था. जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने पत्ती बीनने के लिए बच्ची को मना किया था तो बच्ची रोने लगी इस बात से नाराज होकर उसने उसको कुएं में फेंक दिया. गनीमत रही कि कुएं में पानी नहीं था.

कानपुरः थाना बिल्हौर के बैड़ीअलीपुर गांव से दो दिनों से लापता चल रही मासूम बच्ची को मंगलवार को पुलिस ने बरामद कर लिया. हैरान करने वाली बात यह है कि दो दिनों तक मासूम कुएं में पड़ी रही और रोती रही. गांव के ही युवक ने मासूम को कुएं में फेंक दिया था. बहरहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है. कुएं से बाहर निकाली गई मासूम की सच्चाई सुनकर सभी लोगों के होश उड़ गए.

बच्ची ने बताई अपबीती.

रहस्मय ढंग से लापता हुई बच्ची
बैड़ीअलीपुर गांव में मंगलवार को ग्रामीण उस वक्त हैरान हो गए. जब 2 दिनों से लापता नौ वर्षीय मासूम बच्ची को पुलिस की टीम ने कुएं से बाहर निकाला. बीस फीट गहरे कुएं के अंदर मासूम दर्द से तड़पती रही. पुलिस ने उसे सकुशल कुएं से बाहर निकालकर पूछताछ की तो सभी ग्रामीण घटना सुन सन्न रह गए. आनन-फानन में पुलिस ने मासूम को सीएचसी में भर्ती कराया है. बच्ची की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है.

आलू बीनते समय हुई थी लापता
किसान की नौ वर्षीय बेटी बीते रविवार की दोपहर खेत में आलू बीनते वक्त लापता हो गई थी. परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर काफी खोजा लेकिन जब उसका पता नहीं लगा तो परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मासूम बच्ची को गांव के ही सत्यम नाम के व्यक्ति ने गुस्से में बच्ची को कुएं में फेंक दिया था. जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने पत्ती बीनने के लिए बच्ची को मना किया था तो बच्ची रोने लगी इस बात से नाराज होकर उसने उसको कुएं में फेंक दिया. गनीमत रही कि कुएं में पानी नहीं था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.