कानपुर: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसके चलते लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान लोगों से अपील की गई है कि लोग अपने घरों पर रहें और बाहर न निकलें. ऐसे में लोगों के सामने कई समस्याएं आ रही हैं. वहीं जिले में लॉकडाउन के चलते एक पिता ने पुलिस से आग्रह किया गया था कि बच्ची के जन्मदिन के लिए समान उपलब्ध करा दें. इसके बाद पुलिस बच्ची की खुशी के लिए केक लेकर उनके घर पहुंची. इसके बाद बच्ची का जन्मदिन मनाया गया. इतना ही नहीं उन्होंने बच्ची को गिफ्ट भी दिया.
![कानपुर में केक लेकर पहुंची पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7255222_552_7255222_1589856568457.png)