ETV Bharat / state

कानपुर एनकाउंटर: अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे पर पुलिस ने बढ़ाईं 17 धाराएं - कानपुर एनकाउंटर खबर

यूपी के कानपुर जिले में हुए बिकरू कांड के आरोपी अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे पर पुलिस ने धाराएं बढ़ा दी हैं. दरअसल गुरुवार खुशी कानपुर देहात के किशोर न्याय बोर्ड में पेश हुई थी.

अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे पर बढ़ी धाराएं.
अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे पर बढ़ी धाराएं.
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 9:17 PM IST

कानपुर: जिला पुलिस ने बिकरू कांड के आरोपित रहे अमर दुबे की पत्नी और जेल में बंद खुशी दुबे पर 17 धाराएं और बढ़ा दी हैं. पुलिस ने खुशी पर हत्या, डकैती समेत तमाम गंभीर धाराओं में एफआईआर लिखी थी. वहीं अब पुलिस ने खुशी दुबे पर धाराएं बढ़ाते हुए विस्फोटक रखने की भी गंभीर धाराएं लगा दी हैं.

अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे पर बढ़ीं धाराएं.

किशोर न्यायबोर्ड में पेश हुई खुशी
बता दें कि गुरुवार को बिकरू कांड में जेल में बंद खुशी दुबे को बाराबंकी से भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कानपुर देहात लाकर किशोर न्यायबोर्ड में पेश किया गया. शादी के महज दो दिन तक बिकरू में रही खुशी पर पुलिस ने कठोर कार्रवाई करते हुए 17 और गंभीर अपराध की धाराएं बढ़ा दी हैं. इस दौरान पेशी पर पहुंची खुशी की झलक देखने के लिए उसके माता-पिता जुविनाइल कोर्ट के बाहर घंटों खड़े रहे. वहीं जब उनको पता लगा कि पुलिस ने उनकी बेटी के खिलाफ धाराएं बढ़ा दी है तो दोनों फूट-फूटकर और भी रोने लगे.

खुशी के वकील ने दी जानकारी
खुशी दुबे के वकील शिवकांत दीक्षित ने बताया कि उनकी आपत्ति के बाद जज ने धाराएं बढ़ाने के मामले में विवेचक से 3 दिन में आख्या रिपोर्ट कोर्ट में सबमिट करने के लिए कहा है. पेशी के बाद खुशी को पुलिस लेकर वापस बाराबंकी के लिए निकल गई. गौरतलब है कि कानपुर में हुए बिकरू कांड के आरोपी अमर दुबे की पत्नी खुशी को कोर्ट ने नाबालिग घोषित किया था. खुशी बिकरू कांड में मुख्य आरोपी मृतक विकास दुबे के भतीजे अमर दुबे की पत्नी है. कोर्ट ने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर खुशी को नाबालिग घोषित किया था.

29 जून को अमर से हुई थी शादी
दरअसल कुख्यात विकास दुबे ने खुशी और उसके परिजनों को अपने घर बुलाकर 29 जून को अपने खास गुर्गे अमर दुबे से विवाह कराया था. शादी में गांव वालों के अलावा थाना चौबेपुर की पुलिस भी शामिल हुई थी. इसकी फोटो घटना के बाद सामने आने पर विकास से जुड़े लोगों का खुलासा हुआ था. इसमें आस-पास के क्षेत्र ही नहीं, कानपुर नगर से भी कई लोगों के नाम सामने आए थे. इतना ही नहीं, पुलिस बीट प्रभारी रहे केके शर्मा की भी नजदीकियां उजागर हुई थीं. हालांकि वह भी तत्कालीन एसओ विनय तिवारी के साथ विकास दुबे से मिलीभगत के आरोप में जेल में बंद हैं.

वहीं शादी के तीसरे दिन यानी 2 जुलाई की रात बिकरू कांड की वारदात में 8 पुलिस वालों की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद अमर दुबे फरार हो गया था. 7 जुलाई को हमीरपुर में छिपे अमर दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. अमर दुबे का एनकाउंटर होने से शादी के महज 9 दिन बाद ही खुशी का सुहाग उजड़ गया था.

कानपुर: जिला पुलिस ने बिकरू कांड के आरोपित रहे अमर दुबे की पत्नी और जेल में बंद खुशी दुबे पर 17 धाराएं और बढ़ा दी हैं. पुलिस ने खुशी पर हत्या, डकैती समेत तमाम गंभीर धाराओं में एफआईआर लिखी थी. वहीं अब पुलिस ने खुशी दुबे पर धाराएं बढ़ाते हुए विस्फोटक रखने की भी गंभीर धाराएं लगा दी हैं.

अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे पर बढ़ीं धाराएं.

किशोर न्यायबोर्ड में पेश हुई खुशी
बता दें कि गुरुवार को बिकरू कांड में जेल में बंद खुशी दुबे को बाराबंकी से भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कानपुर देहात लाकर किशोर न्यायबोर्ड में पेश किया गया. शादी के महज दो दिन तक बिकरू में रही खुशी पर पुलिस ने कठोर कार्रवाई करते हुए 17 और गंभीर अपराध की धाराएं बढ़ा दी हैं. इस दौरान पेशी पर पहुंची खुशी की झलक देखने के लिए उसके माता-पिता जुविनाइल कोर्ट के बाहर घंटों खड़े रहे. वहीं जब उनको पता लगा कि पुलिस ने उनकी बेटी के खिलाफ धाराएं बढ़ा दी है तो दोनों फूट-फूटकर और भी रोने लगे.

खुशी के वकील ने दी जानकारी
खुशी दुबे के वकील शिवकांत दीक्षित ने बताया कि उनकी आपत्ति के बाद जज ने धाराएं बढ़ाने के मामले में विवेचक से 3 दिन में आख्या रिपोर्ट कोर्ट में सबमिट करने के लिए कहा है. पेशी के बाद खुशी को पुलिस लेकर वापस बाराबंकी के लिए निकल गई. गौरतलब है कि कानपुर में हुए बिकरू कांड के आरोपी अमर दुबे की पत्नी खुशी को कोर्ट ने नाबालिग घोषित किया था. खुशी बिकरू कांड में मुख्य आरोपी मृतक विकास दुबे के भतीजे अमर दुबे की पत्नी है. कोर्ट ने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर खुशी को नाबालिग घोषित किया था.

29 जून को अमर से हुई थी शादी
दरअसल कुख्यात विकास दुबे ने खुशी और उसके परिजनों को अपने घर बुलाकर 29 जून को अपने खास गुर्गे अमर दुबे से विवाह कराया था. शादी में गांव वालों के अलावा थाना चौबेपुर की पुलिस भी शामिल हुई थी. इसकी फोटो घटना के बाद सामने आने पर विकास से जुड़े लोगों का खुलासा हुआ था. इसमें आस-पास के क्षेत्र ही नहीं, कानपुर नगर से भी कई लोगों के नाम सामने आए थे. इतना ही नहीं, पुलिस बीट प्रभारी रहे केके शर्मा की भी नजदीकियां उजागर हुई थीं. हालांकि वह भी तत्कालीन एसओ विनय तिवारी के साथ विकास दुबे से मिलीभगत के आरोप में जेल में बंद हैं.

वहीं शादी के तीसरे दिन यानी 2 जुलाई की रात बिकरू कांड की वारदात में 8 पुलिस वालों की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद अमर दुबे फरार हो गया था. 7 जुलाई को हमीरपुर में छिपे अमर दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. अमर दुबे का एनकाउंटर होने से शादी के महज 9 दिन बाद ही खुशी का सुहाग उजड़ गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.