ETV Bharat / state

कानपुर: महिला डॉक्टर के घर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा - crime news kanpur

कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी में डॉ. अनिता मित्तल के घर हुई लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने लूट का सामान बरामद करने के साथ घटना को अंजाम देने वाली महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

लूटा हुआ सामान.
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 2:51 PM IST

कानपुर: बता दें कि विष्णुपुरी क्षेत्र में रहने वाली डॉ. अनीता मित्तल के घर 21 जून की रात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. बेखौफ बदमाशों ने डॉ. को घायल कर कार सहित 15 लाख के आसपास लूट की घटना को अंजाम दिया था. मामले के पड़ताल के लिए पुलिस और सर्विलांस की टीम लगी हुई थी.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

क्या है पूरा मामला

  • डॉ. महिला के घर 21 जून की रात लूट की घटना हुई थी.
  • बदमाशों ने डॉ. को घायल कर कार और 10 लाख के जेवरात लूट लिए थे, जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया है.
  • घटना को अंजाम देने वाले गिरोह में से पुलिस ने पप्पू नाम के व्यक्ति और तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया है.
  • घटना को अंजाम अभिषेक गैंग के घर की महिलाएं और उसके रिश्तेदार पप्पू ने मिलकर दिया था.
  • अभिषेक बाथरूम के रास्ते से घर में घुस गया था और अनीता के आने पर अंदर छिपा रहा.
  • रात होने पर घटना को अंजाम दिया था.
  • मुख्य आरोपी और एक महिला सहित अन्य की तलाश की जा रही है.

घटना की प्लानिंग अभिषेक ने बनाई थी. अभिषेक के गैंग में घर की महिलाएं और उसका रिश्तेदार पप्पू शामिल था. महिलाएं और बच्चे रेकी करते थे और अभिषेक और पप्पू घटना को अंजाम देते थे. पकड़े गए आरोपी के पास से 10 लाख का माल बरामद हो गया है. पुलिस मुख्य आरोपी और एक महिला सहित सुनार की तलाश कर रही है.
-संजीव सुमन, एसपी वेस्ट

कानपुर: बता दें कि विष्णुपुरी क्षेत्र में रहने वाली डॉ. अनीता मित्तल के घर 21 जून की रात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. बेखौफ बदमाशों ने डॉ. को घायल कर कार सहित 15 लाख के आसपास लूट की घटना को अंजाम दिया था. मामले के पड़ताल के लिए पुलिस और सर्विलांस की टीम लगी हुई थी.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

क्या है पूरा मामला

  • डॉ. महिला के घर 21 जून की रात लूट की घटना हुई थी.
  • बदमाशों ने डॉ. को घायल कर कार और 10 लाख के जेवरात लूट लिए थे, जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया है.
  • घटना को अंजाम देने वाले गिरोह में से पुलिस ने पप्पू नाम के व्यक्ति और तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया है.
  • घटना को अंजाम अभिषेक गैंग के घर की महिलाएं और उसके रिश्तेदार पप्पू ने मिलकर दिया था.
  • अभिषेक बाथरूम के रास्ते से घर में घुस गया था और अनीता के आने पर अंदर छिपा रहा.
  • रात होने पर घटना को अंजाम दिया था.
  • मुख्य आरोपी और एक महिला सहित अन्य की तलाश की जा रही है.

घटना की प्लानिंग अभिषेक ने बनाई थी. अभिषेक के गैंग में घर की महिलाएं और उसका रिश्तेदार पप्पू शामिल था. महिलाएं और बच्चे रेकी करते थे और अभिषेक और पप्पू घटना को अंजाम देते थे. पकड़े गए आरोपी के पास से 10 लाख का माल बरामद हो गया है. पुलिस मुख्य आरोपी और एक महिला सहित सुनार की तलाश कर रही है.
-संजीव सुमन, एसपी वेस्ट

Intro:कानपुर :- डॉक्टर महिला को घायल कर हुई लाखो की लूट का पुलिस ने किया खुलासा ।

नवाबगंज थानां छेत्र के विष्णुपुरी में डॉ अनिता मित्तल के घर से 21 जून की रात को लूट की घटना हुई थी। लूट के विरोध पर हमला भी अनिता मित्तल पर हमला हुआ था। इस घटना को अंजाम देने वाले महिला शामे 4 आरोपी को हिरासत मेले लिया गया है। जबकि मुख्य आरोपी, एक महिला और सुनार की तलाश पुलिस कर रही है। 15 लाख लूट के मामले में  10 लाख रुपए के जेवर, जो लूटे गये थे पुलिस। के बरामद कर लिया है।  





Body: विष्णुपुरी छेत्र में रहने वाली डॉ अनीता मित्तल के घर से 21 जून को घायल करके 15 लाख के आसपास लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसी घटना के खुलासे के लिए पुलिस और सर्विलांस की टीम लगी हुई थी। इसी घटना का खुलासा आज किया गया है। एसपी वेस्ट संजीव सुमन ने बताया कि घटना की प्लानिंग अभिषेक ने बनाई थी। अभिषेक के गैंग में घर की महिलाये और उसका रिश्तेदार पप्पू शामिल था। महिलाये और बच्चे रेकी करते थे और अभिषेक और पप्पू घटना को अंजाम देते थे। 21 जून को अभिषेक बाथरूम के रास्ते से घर मे घुस था और अनीता के आने पर अंदर छिपे रहे। रात होने पर घटना को अंजाम दिया था।


Conclusion:हालांकि इस घटना में शामिल पप्पू , घटना में शामिल 3 महिला आरोपी को भी हिरासत में ले गया है। लूट का माल भी बरामद हो गया है। जबकि मुख आरोपी, एक महिला और सुनार की तलाश की जा रही है। पकड़े गये आरोपी के पास से 10 लाख का माल भी बरामद हो गया है। 


बाइट- संजीव सुमन, एसपी वेस्ट कानपुर नगर

रजनीश दीक्षित
कानपुर ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.