ETV Bharat / state

छठ की तैयारियों को पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा, इन घाटों पर होगी इस बार पूजा - आनंद प्रकाश तिवारी

कानपुर में छठ पूजा व कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ संभालने को पुलिस का रिहर्सल किया गया. पुलिस आयुक्त ने कई थानों की फोर्स लेकर बिठूर स्थित गंगा किनारे पहुंचे और घाटों पर साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था देखी.

Etv Bharat
preparations for Chhath
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 8:13 PM IST

कानपुर: शहर में दिवाली खत्म होने के अगले दिन यानी मंगलवार को पुलिस आयुक्त कई थानों की फोर्स लेकर बिठूर स्थित गंगा किनारे पहुंचे. आगामी दिनों में छठ पूजा व कार्तिक पूर्णिमा का पर्व मनाया जाना है और गंगा किनारे लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है. ऐसे में लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो और घाटों पर अव्यवस्था का माहौल न बने. इसके लिए उन्होंने घाटों पर हर व्यवस्था को परखा. साफ-सफाई के साथ सुरक्षा के जो प्रबंध किए जा सकते हैं. उनके लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए. पुलिस आयुक्त ने बिठूर स्थित घाट पर आने से पहले अचानक ही बिठूर थाना पहुंचकर वहां भी सारी व्यवस्थाओं को देखा.

ड्रोन से होगी निगरानीः संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि छठ पूजा व कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर जहां ड्रोन से निगरानी कराई जाएगी. वहीं गंगा नदी में जल पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले सालों की व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी के बाद पुुलिस ड्यूटी चार्ट तैयार करवाया जाएगा. वाहनों की पार्किंग को लेकर डायवर्जन समेत अन्य प्रबंध भी कराए जाएंगे.

इन स्थानों पर छठ पूजा होगी: जिले के अर्मापुर, छोटा सेंट्रल पार्क, बड़ा सेंट्रल पार्क, शास्त्री नगर, पनकी, विजय नगर, अर्मापुर और गंगा बैराज पर छठ की पूजा होगी. वहीं, गंगा बैराज, बिठूर, सरसैया घाट, द्योढ़ी घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ उमड़ेगी.

ये भी पढ़ेंः Solar Eclipse 2022: दिल्ली समेत कई जगहों पर दिखा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, देखें तस्वीरें

कानपुर: शहर में दिवाली खत्म होने के अगले दिन यानी मंगलवार को पुलिस आयुक्त कई थानों की फोर्स लेकर बिठूर स्थित गंगा किनारे पहुंचे. आगामी दिनों में छठ पूजा व कार्तिक पूर्णिमा का पर्व मनाया जाना है और गंगा किनारे लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है. ऐसे में लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो और घाटों पर अव्यवस्था का माहौल न बने. इसके लिए उन्होंने घाटों पर हर व्यवस्था को परखा. साफ-सफाई के साथ सुरक्षा के जो प्रबंध किए जा सकते हैं. उनके लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए. पुलिस आयुक्त ने बिठूर स्थित घाट पर आने से पहले अचानक ही बिठूर थाना पहुंचकर वहां भी सारी व्यवस्थाओं को देखा.

ड्रोन से होगी निगरानीः संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि छठ पूजा व कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर जहां ड्रोन से निगरानी कराई जाएगी. वहीं गंगा नदी में जल पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले सालों की व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी के बाद पुुलिस ड्यूटी चार्ट तैयार करवाया जाएगा. वाहनों की पार्किंग को लेकर डायवर्जन समेत अन्य प्रबंध भी कराए जाएंगे.

इन स्थानों पर छठ पूजा होगी: जिले के अर्मापुर, छोटा सेंट्रल पार्क, बड़ा सेंट्रल पार्क, शास्त्री नगर, पनकी, विजय नगर, अर्मापुर और गंगा बैराज पर छठ की पूजा होगी. वहीं, गंगा बैराज, बिठूर, सरसैया घाट, द्योढ़ी घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ उमड़ेगी.

ये भी पढ़ेंः Solar Eclipse 2022: दिल्ली समेत कई जगहों पर दिखा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, देखें तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.