कानपुर: जनपद की नौबस्ता थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ऑटो रिक्शा को नंबर प्लेट और चेचिस नंबर बदल कर बेचने का काम करते हैं. यह लोग आरटीओ से गाड़ी कबाड़ के भाव में खरीद कर फिर उसकी नंबर प्लेट और चेसिस नंबर बदल कर बेच देते थे.
कानपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये लोग अवैध रूप से ऑटो रिक्शा का इंजन नंबर, चेचिस नंबर मिटाकर नई नंबर प्लेट लगाकर बेच दिया करते थे. वहीं खुलासे में पता चला है कि आरटीओ में सलेंडर की गई गाड़ियों के नंबर प्लेट लगाकर अवैध रूप से ऑटो रिक्शा बेचकर मोटी रकम कमाते थे.
सीओ विकास कुमार पाण्डेय ने बताया कि सूचना के आधार पर एक बड़े गैंग का खुलासा किया गया है. इसमें अभियुक्त बद्री सोनी नारायण पुरी निवासी, विजय कुमार दसूकुआ निवासी और दीपू हंसपुरम निवासी को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से तीन ऑटो रिक्शा, इंजन नंबर, चेचिस नंबर बदलने के उपकरण और नंबर पंच (जिससे ये ऑटो में आरटीओ द्वारा सरेन्डर किए गए ऑटो में चेचिस नम्बर डालने का काम करते थे) बरामद किए गए हैं. वहीं अब इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.