कानपुरः जिले की पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा लगा रहे तीन अभियुक्तों को दबोच लिया है. देश में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर कानपुर में एक बार फिर सट्टा कारोबारियों पर कार्रवाई की गई. इससे पहले भी पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया था और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उन्होंने कानपुर में एक अभियान चलाया था कि सट्टेबाजी करने वाले लोगों के ऊपर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
इसी को लेकर एक बार फिर पुलिस ने एक घर के अंदर संगठित रूप से चलाए जा रहे मैच में हार जीत को लेकर सट्टे का पर्दाफाश किया है. इस दौरान उन्होंने 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक कानपुर महानगर में मकान के भीतर संगठित रूप से आईपीएल मैच में जीत-हार की बाजी लगाकर मोबाइल से ऑन-लाइन सट्टा/ जुआ खेल रहे तीन अभियुक्तों को पुलिस ने दबोच लिया. पकड़े गये अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- आर्म्स एक्ट का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार, कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रहे थे सिपाही
अभियुक्तों की पहचान अनुभव श्रीवास्तव पुत्र भारत भास्कर श्रीवास्तव निवासी सीसामऊ थाना बजरिया, सुनील सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी रामबाग थाना बजरिया, अनुराग दीवान पुत्र स्वर्गीय गोपाल दास दीवान निवासी सीसामऊ थाना बजरिया के रूप में हुई है. तीनों को गुरुवार की रात 22.40 बजे मकान नं. 104/348 सीसामऊ थाना बजरिया से गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के द्वारा आईपीएल मैच में ऑन-लाइन सट्टा/जुआ खेला जा रहा था. अभियुक्तों के पास से 3 अदद मोबाइल, 2 रजिस्टर और 3700 रुपये नगद बरामद हुए हैं.