ETV Bharat / state

कानपुर: पुलिस ने एटीएम हैकर गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 शातिर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस ने एटीएम से बैंको को लाखों का चूना लगाने वाले गिरोह का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने गिरोह के पांच आरोपियों को साढ़े तीन लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Aug 21, 2019, 10:18 PM IST

एटीएम हैकर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार.

कानपुर: जिला पुलिस ने एटीएम से बैंको को लाखों का चूना लगाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक लिमिटेड (HAL) से जुड़े अधिकारियों के बच्चे हैं. पुलिस ने इनके पास से साढ़े तीन लाख रुपये के साथ ही करीब 1300 एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं.

एटीएम हैकर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार.
  • कानपुर में एटीएम से बैंको को लाखों का चूना लगाने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है.
  • ये आरोपी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक लिमिटेड (HAL) से जुड़े अधिकारियों के बच्चे निकले.
  • दरअसल ये बच्चे अपने बढ़े हुए खर्चे को पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर एटीएम से बैंको को लाखों की चपत लगा रहे थे.
  • खास बात ये है कि ये एटीएम भी अपने एचएएल में काम करने वाले गरीब मजदूरों का प्रयोग करते थे.
  • पुलिस ने इनके पास से साढ़े तीन लाख रुपये के साथ 1300 एटीएम बरामद किए हैं.

इन आरोपियों ने अपना नाम कपिल कुमार, मैथ्यू चार्ल्स, अभिजीत सिंह, मोहित गौतम और अनुज तिवारी बताया है. इनमे कपिल, मैथ्यू, अनुज और मोहित के पिता एचएएल से जुड़े रहे है जबकि अभिजीत के पिता बीएसए कार्यालय में अधिकारी थे. इन पांचों एचएएल में काम करने वाले गरीब मजदूरों से उनका एटीएम यह कहकर लेते थे, कि मेरा बाहर से पैसा आना है तुम्हारे एटीएम में मंगा लेता हूं. इसके बाद ये एटीएम को मशीन में लगाकर पैसा निकालते थे.

पैसा निकालने के बाद ये मशीन में कैंसिल का बटन ऐसे ढंग से दबाते थे कि मशीन में एटीएम कार्ड से कैस निकासी निल ही दिखाती थी. इसके बाद ये बैंको में तीन दिनों के अंदर ही यह कम्प्लेन भी करते थे, कि मेरे एटीएम से मशीन से पैसा नहीं निकला है. इससे बैंक इनके एटीएम का ट्रांजेक्शन निल मानती थी. इससे इन्होंने बैंको को लाखों का चूना लगाया है.
- संजीव सुमन, एसपी वेस्ट

कानपुर: जिला पुलिस ने एटीएम से बैंको को लाखों का चूना लगाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक लिमिटेड (HAL) से जुड़े अधिकारियों के बच्चे हैं. पुलिस ने इनके पास से साढ़े तीन लाख रुपये के साथ ही करीब 1300 एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं.

एटीएम हैकर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार.
  • कानपुर में एटीएम से बैंको को लाखों का चूना लगाने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है.
  • ये आरोपी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक लिमिटेड (HAL) से जुड़े अधिकारियों के बच्चे निकले.
  • दरअसल ये बच्चे अपने बढ़े हुए खर्चे को पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर एटीएम से बैंको को लाखों की चपत लगा रहे थे.
  • खास बात ये है कि ये एटीएम भी अपने एचएएल में काम करने वाले गरीब मजदूरों का प्रयोग करते थे.
  • पुलिस ने इनके पास से साढ़े तीन लाख रुपये के साथ 1300 एटीएम बरामद किए हैं.

इन आरोपियों ने अपना नाम कपिल कुमार, मैथ्यू चार्ल्स, अभिजीत सिंह, मोहित गौतम और अनुज तिवारी बताया है. इनमे कपिल, मैथ्यू, अनुज और मोहित के पिता एचएएल से जुड़े रहे है जबकि अभिजीत के पिता बीएसए कार्यालय में अधिकारी थे. इन पांचों एचएएल में काम करने वाले गरीब मजदूरों से उनका एटीएम यह कहकर लेते थे, कि मेरा बाहर से पैसा आना है तुम्हारे एटीएम में मंगा लेता हूं. इसके बाद ये एटीएम को मशीन में लगाकर पैसा निकालते थे.

पैसा निकालने के बाद ये मशीन में कैंसिल का बटन ऐसे ढंग से दबाते थे कि मशीन में एटीएम कार्ड से कैस निकासी निल ही दिखाती थी. इसके बाद ये बैंको में तीन दिनों के अंदर ही यह कम्प्लेन भी करते थे, कि मेरे एटीएम से मशीन से पैसा नहीं निकला है. इससे बैंक इनके एटीएम का ट्रांजेक्शन निल मानती थी. इससे इन्होंने बैंको को लाखों का चूना लगाया है.
- संजीव सुमन, एसपी वेस्ट

Intro:कानपुर:-पुलिस ने शातिर एटीएम हैकर गिरोह का किया पर्दाफाश,5 शातिर गिरफ्तार

कानपुर में लोगो के एटीएम लेकर बैंको को चुना लगाने वाले गैंग का पर्दाफास ,गैंग में शामिल लड़के कानपुर एचएएल से जुड़े अधिकारियों के बेटे निकले ,पुलिस ने बारह सौ एटीएम और साढ़े तीन लाख रुपयों के साथ पांच लड़को को किया गिरफ्तार 




Body:कानपुर पुलिस ने आज एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया। जिसने एटीएम की हेराफेरी का नया अपराध दिखा दिया | ये आरोपी कानपुर की एचएएल यानी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक लिमिटेड से जुड़े अधिकारिओ के बच्चे निकले जो अपने बढे खर्चो को पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर एटीएम से बैंको को लाखो का चुना लगा रहे थे | ख़ास बात ये है की ये एटीएम भी अपनी एचएएल में काम करने वाले गरीब मजदूरों का यूज करते थे। जिसमे अपना पैसा मंगाने के नाम पर एटीएम लेते थे और उस एटीएम को ऐसे ढंग से एटीएम में प्रयोग करते थे की इनका पैसा भी निकल आता था और एटीएम मालिक के एकाउंट में पैसा निकासी निल ही दिखाता था पुलिस ने इनके पास से साढ़े तीन लाख रुपयों के साथ 1200 एटीएम बरामद किये है |  




Conclusion:पुलिस हिरासत में पकडे गए ये पाछो आरोपी युवकों के नाम कपिल कुमार ,  मैथ्यू चार्ल्स   ,अभिजीत सिंह ,मोहित गौतम और अनुज तिवारी बताए जा रहे है। ख़ास बात ये है इनमे कपिल ,मैथ्यू अनुज और मोहित के पिता एचएएल से जुड़े रहे है जबकि अभिजीत के पिता बीएसए कार्यालय में अधिकारी थे इन पांचो  ने एटीएम से बैंको को चुना लगाने की नै तकनीक निकाली थी ये एचएएल में काम करने वाले गरीब मजदूरों से उनका एटीएम यह कहकर लेते थे की मेरा बहार से पैसा आना है तुम्हारे एटीएम में मांगा लेता हु पुलिस का कहना है की इसके बाद ये एटीएम को मशीन में लगाकर पैसा निकालते थे पैसा निकालने के  बाद ये मशीन में कैंसिल का बटन ऐसे ढंग से दबाते थे की मशीन में एटीएम कार्ड से कैस निकासी निल ही दिखाती थी इसके बाद ये बैंको में तीन दिनों के अंदर ही यह कम्प्लेन भी करते थे की मेरे एटीएम से मशीन से पैसा नहीं  निकला है इससे बैंक इनके एटीएम का ट्रांजेक्शन निल मानती थी इससे इन्होने   बैंको  को लाखो का चुना लगाया है 

बाइट - संजीव सुमन (एसपी वेस्ट)  

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.