ETV Bharat / state

कानपुर: डीजल-पेट्रोल चोरी करके बेचने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार - पेट्रोल डीजल चोर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस ने अवैध तरीके से पेट्रोल-डीजल बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है. मामला थाना पनकी क्षेत्र का है.

kanpur police arrested a accused who sell diesel petrol illegally
अवैध रूप से डीजल और पेट्रोल बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 8:56 PM IST

कानपुर: जिले के थाना पनकी क्षेत्र में एसबीआई बैंक तिराहे के पास से पुलिस ने डीजल और पेट्रोल चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त की पहचान 28 वर्षीय ओम तिवारी उर्फ सुधीर तिवारी पुत्र संतोष तिवारी निवासी ग्राम भौती थाना सचेंडी के रूप में हुई है. पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 2 मोबाइल फोन, एक कार और 49 हजार 700 रुपये नकद बरामद हुए हैं.

दबिश के दौरान एसओ पनकी अतुल कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे. पुलिस ने मामला दर्ज करके अभियुक्त को जेल भेज दिया है. बता दें कि, कुछ दिनों पहले भी अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल बेचने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है.

सूचना के आधार पर की कार्रवाई
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक डीजल चोर अपनी कार से विजय नगर से भौती की ओर जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने अर्मापुर नहर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर गुरुवार देर रात को अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.

कई सालों से कर रहा था चोरी
बता दें कि, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के गोदाम के पीछे कॉलोनी में झाड़ियों में हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल डिपो के पेट्रोल व डीजल के आने वाले टैंकरों से डीजल और पेट्रोल निकालकर इकट्ठा करके अन्य लोगों को कम दाम में बेचता था. यह अपराध अभियुक्त कई सालों से कर रहा था.

कानपुर: जिले के थाना पनकी क्षेत्र में एसबीआई बैंक तिराहे के पास से पुलिस ने डीजल और पेट्रोल चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त की पहचान 28 वर्षीय ओम तिवारी उर्फ सुधीर तिवारी पुत्र संतोष तिवारी निवासी ग्राम भौती थाना सचेंडी के रूप में हुई है. पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 2 मोबाइल फोन, एक कार और 49 हजार 700 रुपये नकद बरामद हुए हैं.

दबिश के दौरान एसओ पनकी अतुल कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे. पुलिस ने मामला दर्ज करके अभियुक्त को जेल भेज दिया है. बता दें कि, कुछ दिनों पहले भी अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल बेचने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है.

सूचना के आधार पर की कार्रवाई
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक डीजल चोर अपनी कार से विजय नगर से भौती की ओर जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने अर्मापुर नहर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर गुरुवार देर रात को अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.

कई सालों से कर रहा था चोरी
बता दें कि, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के गोदाम के पीछे कॉलोनी में झाड़ियों में हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल डिपो के पेट्रोल व डीजल के आने वाले टैंकरों से डीजल और पेट्रोल निकालकर इकट्ठा करके अन्य लोगों को कम दाम में बेचता था. यह अपराध अभियुक्त कई सालों से कर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.