कानपुर: जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र में बुधवार को नौबस्ता पुलिस ने शिकायत मिलने पर एक नकली नमकीन फैक्ट्री में छापेमारी की. नकली फैक्ट्री में ओरिजिनल बनने वाली नमकीन के लोगो,होल मार्क, नमकीन बनाने वाली मशीन, पाउच पैकिंग मशीन और कई चीजें मौके से बरामद हुई है. मामले में चार अभियुक्तों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है.
शिकायतकर्ता ने डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह से मुलाकात कर लिखित शिकायत पत्र दिया था, जिसमें उसने नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नकली फैक्ट्री में नकली नमकीन बनने की सूचना दी थी, जिस पर डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने नौबस्ता थानाध्यक्ष कुंज बिहारी मिश्रा को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. नौबस्ता थानाध्यक्ष कुंज बिहारी मिश्रा ने मय फोर्स के बुधवार को नकली नमकीन फैक्ट्री में छापेमारी की, जिसमें नकली नमकीन बनाने वाले सामान और मशीनों के साथ-साथ चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है.