कानपुर: जिला प्रशासन के स्कूल-कॉलेज खोले जाने के आदेश के बाद अभिभावक संघ आंदोलनरत है. उनके इस आंदोलन में स्कूली बच्चे भी कूद पड़े हैं. अभिभावक संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने स्कूल खुलने और फीस के विरोध में अपनी कॉपी-किताब और बस्ते को आग के हवाले कर विरोध प्रदर्शन किया.
जब तक कोविड की वैक्सीन नहीं, तब तक नो स्कूल
बीते दिनों कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया था, लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद कानपुर जिला प्रशासन ने केंद्र और प्रदेश सरकार के निर्देश पर स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए. वहीं, कानपुर अभिभावक संघ इसका विरोध कर रहा है. इसी क्रम में बुधवार को अभिभावक संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने जाजमऊ इलाके में तमाम स्कूली बच्चों के साथ कॉपी-किताब और बस्ते जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि कोरोना काल में जब तक स्कूल बंद थे, उसकी फीस माफ की जाए. प्रदर्शन कर रहे राकेश मिश्रा का कहना था कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन का ट्रायल नेता, मंत्रियों और अधिकारियों पर करना चाहिए.